Next Story
Newszop

मुंबई में खुला टेस्ला का पहला शोरूम, जानें कीमत, मॉडल और आगे की प्लानिंग

Send Push

दुनिया की पॉपुलर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में ऑफिशियली कदम रख दिया है. टेस्ला ने मुंबई के Bandra Kurla Complex (BKC) स्थित Maker Maxity Mall में अपना पहला शोरूम खोल दिया है. ये भारतीय ईवी मार्केट में कंपनी की पहली बड़ी एंट्री है. यहां टेस्ला Model Y की कीमत, टेस्ट ड्राइव, फीचर्स और फ्यूचर में कंपनी की प्लानिंग है इसकी पूरी डिटल्स पढ़ें.

भारत में टेस्ला की शुरुआत Model Y SUV से हो रही है. इसके Model Y Rear-Wheel Drive की कीमत करीब 60 लाख रुपये है. (लगभग $69,765) वहीं दूसरे वेरिएंट Long Range Rear-Wheel Drive की कीमत 68 लाख रुपये हैं.

कहां से इंपोर्ट की गई कारें?

ये कारें Tesla की शंघाई स्थित Gigafactory से भारत लाई जा रही हैं. कंपनी ने $1 मिलियन (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) की एक्सेसरीज, सुपरचार्जर और इक्विपमेंट भी चीन और अमेरिका से इंपोर्ट किए हैं. इन सुपरचार्जर्स को मुंबई और आसपास के इलाकों में लगाया जाएगा ताकि शुरुआती कस्टमर्स को चार्जिंग में परेशानी न हो.

सोशल मीडिया पर बज

लॉन्च से पहले Tesla India के X हैंडल से Coming Soon का एक टीजर शेयर किया गया था. इस पोस्ट से जुलाई 2025 में भारत एंट्री का संकेत मिला था, जो अब हकीकत बन चुका है.

कंपनी भारत में EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में भी काम कर रही है.भारत में टेस्ला की एंट्री न केवल EV इंडस्ट्री के लिए, बल्कि टेक्नोलॉजी और पर्यावरण के नजरिए से भी एक बड़ा कदम है. Elon Musk की यs कंपनी अब भारत में उन कस्टमर्स को टारगेट कर रही है, जो इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी चाहते हैं.

खबर अपडेट हो रही है…

Loving Newspoint? Download the app now