Restaurant Sent Non Veg Biryani: एक मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की ने वेज ऑडर किया था लेकिन उसको नॉनवेज भेज दिया गया है. अगर आप वेज खाना ऑडर करते हैं. और रेस्टोरेंट से आपको वेज की जगह नॉन वेज भेज दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा. आपका खून तो जलेगा ही क्योंकि वेज खाना ऑडर किया और आ गया नॉनवेज.
इस कारण से आपको गुस्सा तो आएगा ही. इस स्थिति में आपको रेस्टोरेंट वालों के खिलाफ केस करने का मन तो करेगा ही. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में लड़की रोते हुए दिखाई दे रही है. उसने दावा किया है कि नवरात्र के दिनों में उसने स्विगी ऐप से वेज बिरयानी ऑडर की थी. लेकिन रेस्टोरेंट वालों ने उसे नॉनवेज बिरयानी भेज दी. यह मामला जब सोशल मीडिया पर आया तो यूजर्सों ने रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी एप के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे कि ऐसी घटना दूसरे लोगों के साथ न हो.
पुलिस ने रेस्टोरेंट को भेजा नोटिसधार्मिक भावनाओं से खिलवाड़? नवरात्रि में स्विगी ने वेज की जगह भेजी चिकन बिरयानी, युवती ने जताया विरोध.#ReligiousSentiments #SwiggyControversy #NavratriViolation #GreaterNoidaNews #UPNews #InKhabar #LatestNews pic.twitter.com/Xk2eGDCZ6E
— InKhabar (@Inkhabar) April 7, 2025
जानकारी केअनुसार वीडियो बनाने वाली लड़की ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में रहती है. नवरात्र के दिनों में उस लड़की ने फूड डिलीवरी एप स्विगी से अपने लिए वेज बिरयानी ऑर्डर की. लड़की ने वीडियो में बताया है कि उसने 4 अप्रैल को लखनऊ कबाब पराठा नाम के एक रेस्टोरेंट से यह बिरयानी ऑर्डर की थी लेकिन उसे नॉनवेज बिरयानी भेज दी गई. लड़की ने आगे कहा है कि मैं प्योर वेजीटेरियन हूं और अंजाने में मैंने इस बिरयानी के एक दो बाइट खा भी लिए थे. इसके बाद लड़की रोने लगती है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दी है. पुलिस ने रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी वालों को नोटिस भेज दिया है.
सोशल मीडिया यूजर के कमेंटसोशल मीडिया पर यह वीडियो कई हैंडल से पोस्ट किया गया है. एक यूजर ने लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी आपके राज्य में खुलेआम यह सब हो रहा है. किसी का धर्म भ्रष्ट करना कहां का कानून है. एक अन्य यूजर ने लिखा. यह झूठ बोलकर फेमस होना चाहती है. ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई मांस खा जाए और उसे पता ही न चले. एक अन्य यूजर ने लिखा नवरात्रि पर नॉनवेज रेस्टोरेंट से ऑर्डर क्यों किया था . नवरात्रि पर वेजेटेरियन लड़की को चिकन बिरयानी खिलाना उसकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.
यह भी पढे़ं-
You may also like
सिस्टीन चैपल से निकला काला धुआं, अब तक नहीं चुना गया नया पोप
आंगनवाड़ी कार्यकत्री के 164 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 1वीं पास करें आवेदन ˠ
दिनेश कार्तिक की प्रेग्नेंट बीवी पर दिल आया था मुरली विजय का, ऐसे दिया दिनेश कार्तिक को धोखा ˠ
आसमान से नोटों की बारिश का वायरल वीडियो: क्या है सच्चाई?
ऑटो रिक्शा के पीछे लिखा संदेश: 'अपनों से सावधान' वायरल हुआ