रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कोंडागांव जिलें की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों के शव और उनके पास से एके 47 हथियार बरामद किए हुई है। मुठभेड़ 15 अप्रैल को शाम को हुई जब पुलिस ने नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर नारायणपुर-कोंडागांव सीमा के किलाम-बरगुम इलाके में तलाशी अभियान चलाने पहुंची थी। सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 नक्सलियों को मौत के घाट उतर दिया।
13 लाख का था इनामपुलिस और नक्सलियों के बीच हुए इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान बस्तर डिवीजन के पूर्व कमांडर डीवीसीएम हलधर और एसीएम रामे के रूप में हुई। डीवीसीएम पर 8 लाख रुपये का इनाम था, जबकि एसीएम पर 5 लाख रुपये का इनाम था। दोनों नक्सलियों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम था।
वहीं बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है। उन्होंने इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन जारी रखने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ में इसी महीने 11 अप्रैल को दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर स्थित भैरमगढ़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस अभियान में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से हथियार और नक्सलियों के शव बरामद किए थे। बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद करीब 400 जवानों को इस ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया था।
You may also like
अमेरिका 1, चीन 2, यूएई 3.... भारत के लिए जितना जरूरी ट्रंप का देश, उतना ही क्यों है ड्रैगन? समझिए
गुड़ और गर्म पानी की ये ड्रिंक चुटकियों में घटा देगी वजन. जाने इसे बनाने और पीने का तरीका‹ ☉
CMF Phone 2 Pro पर आई बड़ी डिटेल, डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट से होगा पैक, 28 को लॉन्चिंग
Fact Check: बासी रोटी फेंके नहीं खा लें, डायजेशन हो जाएगा स्मूद और आप हेल्दी, डॉक्टर ने माना सही
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए ये 4 एक्सरसाइज करेंगे तो बुढ़ापे तक नहीं लगेगा चश्मा‹ ☉