Next Story
Newszop

कंचे उठाने गया, जिंदगी गंवा बैठा… हुसैनगंज के नाले में बह गया 7 साल का बच्चा

Send Push
Lucknow Nala Incident News: लखनऊ के हुसैनगंज में 7 साल का बच्चा खेलते-खेलते नाले में गिरा। पुलिस, दमकल और गोताखोरों की टीम कई घंटों से रेस्क्यू में जुटी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं। परिवार और इलाके में चिंता और दहशत का माहौल।

राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। खेलते-खेलते एक मासूम बच्चे की जिंदगी अचानक खतरे में पड़ गई। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय वीरू नाले में गिर गया और तेज बहाव उसे दूर तक बहा ले गया। पुलिस, दमकल और गोताखोरों की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

रामलीला मैदान में खेलते समय हुआ बड़ा हादसा

हुसैनगंज इलाके में रहने वाला वीरू बुधवार शाम रामलीला मैदान में खेल रहा था। मैदान की दीवार हैदर कैनाल से सटी हुई है। खेलते समय उसके कुछ कंचे नाले में जा गिरे। कंचे निकालने की कोशिश में वीरू अचानक फिसल गया और सीधे नाले में जा गिरा। देखते ही देखते पानी के तेज बहाव ने उसे बहा दिया।

स्थानीय लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने वीरू को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाले का बहाव इतना तेज था कि बच्चे को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। लोगों की आंखों के सामने मासूम बह गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस, दमकल और गोताखोरों की टीमें रेस्क्यू में जुटीं

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत नगर निगम की मदद ली गई और गोताखोरों को बुलाया गया। फिलहाल बच्चे की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

मेयर सुषमा खर्कवाल ने जताया दुख और दिया आश्वासन

घटना पर लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि नगर निगम और प्रशासन बच्चे की तलाश में पूरी मेहनत कर रहे हैं और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।

3 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं

शाम करीब 6 बजे नाले में गिरे वीरू का कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया। इस घटना से परिवार सदमे में है। इलाके के लोग नाले के किनारे जमा होकर रेस्क्यू ऑपरेशन को देख रहे हैं और मासूम के सुरक्षित मिलने की दुआ कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now