अगली ख़बर
Newszop

दुनिया का पहला कैमरा डिजाइन बदलने वाला फोन! 20 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें क्या है खास

Send Push

Realme GT 8 Pro: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी जल्द भारत में लॉन्च करने जा रहा है एक ऐसा स्मार्टफोन जो मोबाइल डिजाइन के इतिहास को बदल देगा. कंपनी 20 नवंबर को Realme GT 8 Pro पेश करेगी, जो दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें स्विचेबल कैमरा बंप डिजाइन मिलेगा. यह फीचर यूजर्स को अपने फोन के कैमरा मॉड्यूल का लुक खुद बदलने की आजादी देगा.

भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा Realme GT 8 Pro

Realme ने पुष्टि की है कि GT 8 Pro स्मार्टफोन भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. यह भारत का दूसरा स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon 8 Gen 5 Elite चिपसेट दिया गया है. कंपनी इसे डिजाइन इनोवेशन का नया युग बता रही है. लॉन्च के बाद यह फोन Flipkart और Realme की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

दुनिया का पहला स्विचेबल कैमरा बंप डिजाइन

Realme GT 8 Pro का सबसे यूनिक फीचर इसका स्विचेबल कैमरा बंप डिजाइन है. यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें यूजर्स कैमरा मॉड्यूल का लुक बदल सकते हैं. कंपनी ने इसे इंडस्ट्री फर्स्ट इनोवेशन बताया है. फोन का रियर पैनल पेपर जैसा लेदर टेक्सचर वाला होगा, जो रीसाइकल्ड प्लास्टिक और टेक्सटाइल से बना है. यह डायरी वाइट और अर्बन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा.

RICOH Imaging के साथ कैमरा पार्टनरशिप

Realme ने अपने नए फ्लैगशिप के कैमरा सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए RICOH Imaging के साथ पार्टनरशिप की है. इसमें RICOH GR Mode दिया जाएगा जो 28mm और 40mm की दो फोकल लेंथ ऑफर करेगा. साथ ही, कैमरा ऐप में 5 एक्सक्लूसिव RICOH GR टोन मिलेंगे जिससे यूजर्स अपनी पसंद के कलर टोन चुन सकते हैं. यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी को एक नए स्तर पर ले जाने का दावा करता है.

दमदार परफॉर्मेंस और बैटरी फीचर्स

Realme GT 8 Pro में Snapdragon 8 Gen 5 Elite चिपसेट और HyperVision AI चिप दी गई है, जो बेहतर विजुअल प्रोसेसिंग और स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करेगी. फोन में 7,000mAh बैटरी दी गई है जो 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन परफॉर्मेंस और पावर दोनों के मामले में फ्लैगशिप यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

भारत में उपलब्धता और कीमत

Realme GT 8 Pro की बिक्री Flipkart और Realme.com पर होगी. कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इसका दाम 55,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच हो सकता है. अपने इनोवेटिव कैमरा डिजाइन, शक्तिशाली चिपसेट और प्रीमियम लुक के साथ यह स्मार्टफोन सीधे तौर पर iQOO 13 Pro और OnePlus 13 जैसे फ्लैगशिप को चुनौती देगा.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें