नई दिल्ली। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । अमेरिका (America) में एक महिला ने टीचर (Lady Teacher) की नौकरी छोड़कर कमाई के लिए ऐसा रास्ता चुना, जिसे लोग सही नजरिये से नहीं देखते हैं. लेकिन महिला टीचर अब इस काम से हर महीने लाखों रुपये कमाती है और इस काम में उनके पति भी उनका साथ देते हैं.
टीचर की नौकरी छोड़ बनीं एडल्ट स्टार कर्टनी टिलिया (Courtney Tillia) नाम की महिला ने टीचर की नौकरी छोड़कर एडल्ट प्रोफेशन में आने का फैसला किया और आज वह एडल्ट साइट की एक मशहूर स्टार हैं. हालांकि कर्टनी के लिए यह इतना आसान नहीं था और अब उन्होंने अपनी एक कहानी शेयर की है, जब उन्हें और उनके पति को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
एडल्ट साइट से कैसे जुड़ीं डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की रहने वाली कर्टनी टिलिया शुरू से ही मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन शुरुआत में एक टीचर के रूप में काम किया. अपने सपनों को पूरा करने के लिए कर्टनी ने नौकरी छोड़ दी और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए एडल्ट साइट OnlyFans पर अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करना शुरू किया.
पति की मदद से शेयर करती हैं फोटो कर्टनी टिलिया (Courtney Tillia) एक OnlyFans अकाउंट चलाती है, जहां फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज के लिए पैसे देते हैं. इस काम में कर्टनी के पति भी उनका साथ देते हैं. कर्टनी बताती हैं कि वह अपने पति और अन्य महिलाओं के साथ एडल्ट कंटेंट आसानी से बनाती हैं और ऑनलाइन पोस्ट करती हैं.
शुरुआत में आई थी ये मुसीबत इनसाइड ओनलीफैंस पॉडकास्ट पर बोलते हुए, कर्टनी ने बताया कि कैसे फिटनेस मॉडलिंग के शुरुआत में उनके पति को एक अजीब स्थिति में ला दिया था. उन्होंने बताया कि जब वह पढ़ा रही थीं, तभी फिटनेस मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी. हालांकि तब उनके स्कूल को इस बारे में बता चला और उन्हें अपने पेज को प्राइवेट रखने के लिए कहा गया. तब मैंने अपने मिडिल नेम से पेज बनाया, ताकि छात्र इसे ढूंढ न सकें और सोशल मीडिया पर कर्टनी लिन के नाम से अकाउंट बनाया.’
स्कूल ने पति को ऑफिस बुलाया इसके बाद कर्टनी टिलिया (Courtney Tillia) ने लोकप्रिय मॉडल बनने के लिए अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फोटो शेयर करना शुरू किया ताकि अपने फैंस बढ़ा सकें, लेकिन इसकी जानकारी उनके स्कूल तक पहुंच गई. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने मेरे पति को ऑफिस बुलाया, क्योंकि वे मुझसे इस बारे में बात करने में सहज नहीं थे.’
शर्मिंदगी के बाद भी आगे बढ़ीं इन सबके बावजूद कर्टनी टिलिया (Courtney Tillia) ने आगे बढ़ने का फैसला किया और वह कहती हैं, ‘मैंने सोचा कि यह उत्साहित करने वाला था.’ इस घटना ने कर्टनी को एक सफल एडलिट मॉडल बनने से नहीं रोका.
एक महीने में 81 लाख रुपये तक कमाई उसी पॉडकास्ट एपिसोड में कर्टनी टिलिया (Courtney Tillia) ने बताया कि वह एडल्ट कंटेंट बनाकर हर महीने 50 हजार से 1 लाख डॉलर तक कमा लेती हैं. उन्होंने खुलासा किया कि अब तक एक महीने में सबसे ज्यादा 1.1 लाख डॉलर यानी करीब 81.32 लाख रुपये कमाए थे.
You may also like
टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में गिरावट के बाद फिर आ रही है बाइंग, स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया के पास 1.80 मिलियन शेयर
राजस्थान में हैवानियत की हदे पार! शादी का वादा कर 9 साल तक युवती का रेप करता रहा सरकारी कर्मचारी, FIR दर्ज
Motorola Moto X30 Pro: 400MP कैमरा और 7100mAh बैटरी के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन
Kourtney Kardashian ने Sean Diddy Combs की पार्टी में अनुभव किया हिंसा का सामना
Guilty Gear Strive: Dual Rulers एपिसोड 8 का रोमांचक मुकाबला