आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट का एलान करके सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
तोप लिए जोश में नजर आए सनी देओल
मेकर्स की ओर से फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में सनी देओल कंधे पर तोप रखे नजर आ रहे हैं। पगड़ी लगाए सनी देओल की आंखों में वो ही जोश और जज्बा नजर आ रहा है, जो ‘बॉर्डर’ फिल्म में देखने को मिला था। इस पोस्टर में पीछे ‘हिंदुस्तान हिंदुस्तान’ गाना भी बज रहा है। साथ ही सेना के जवान तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में फिल्म की बाकी कास्ट के भी नाम लिखे हैं, जिनमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के नाम लिखे हुए हैं।
You may also like
विधवा भाभी से बोला देवर- भैया की जगह मैं…ˈ फिर बीच में आ गई गर्लफ्रेंड और शुरू हुआ ऐसा खेल जिसने भी सुना हुए रोंगटे खड़े
धीरेंद्र शास्त्री बोले- अखिलेश के लिए बिना फीस करेंगे कथा!
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियांˈ कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
₹33 करोड़ के विवाद में बीसीबी ने चटगांव किंग्स को बीपीएल से बाहर किया
कार्टून: सब याद है...