साली को यूं तो मजाक-मजाक में जीजा की आधी घर वाली कहा जाता है. मगर कुछ लोग इस रिश्ते को शर्मसार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जीजा-साली ने भी कुछ ऐसा ही किया. साली-जीजा में अफेयर चला. प्यार में दोनों ने सारी हदें पार कर डालीं. दोनों के बीच संबंध बने. फिर साली प्रेग्नेंट हो गई. कहीं किसी को इसका पता न चल जाए तो जीजा ने साली का अबॉर्शन करवा दी. बस इसके बाद उन्होंने जो कुछ भी किया, उसी से वो जेल पहुंच गए.
दोनों ने भ्रूण को शहर में कूड़े के एक ढेर में जाकर फेंक दिया. बाद में इस फेंके हुए भ्रूण की जानकारी पुलिस को हुई. उन्होंने फिर 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें जीजा-साली दिख गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बात घर तक पहुंची तो साली की बहन बोली- मुझे को इसकी कभी भनक ही नहीं लग पाती, अगर पुलिस हमें ये सब न बताती. मेरे पति और बहन दोनों ने ही मुझे और हमारे परिवार को धोखा दिया है.
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया- 24 जून को रुड़की चौकी चुंगी के पास कूड़े के ढेर में भ्रूण पड़ा मिला था. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस खुलासे के लिए जुटी थी. कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले.
जीजा-साली पर एक्शन
पुलिस ने इस मामले में अभिषेक निवासी उत्तरी रामपुरी व उसकी साली प्रिया निवासी उत्तरी रामपुरी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में खुलासा हुआ है कि अभिषेक और प्रिया में अवैध संबंध हो गए. इसी दौरान प्रिया गर्भवती हो गई. दोनों के संबंधों की किसी को जानकारी न हो इसके लिए प्रिया का गर्भपात करवा कर भ्रूण को कूड़े के ढेर पर फेंका गया था. बताया जा रहा है कि भ्रूण 6 माह का था. पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो मामले की जांच हुई. पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
Aaj ka Rashifal 12 August 2025 : आज का राशिफल ग्रहों का बदलाव ला सकता है बड़ा परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर असर
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस
Aaj ka Love Rashifal 12 August 2025 : प्यार में मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट या रोमांटिक डेट का मौका,देखें आज का लव राशिफल
ब्राजील-अमेरिका मीटिंग टैरिफ विवाद के चलते रद्द
कुणाल नय्यर ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के दिनों को याद किया