अगली ख़बर
Newszop

उत्तर कुमार की गिरफ्तारी और जहर देने से लेकर रेप केस तक-जानें क्या-क्या हुआ खुलासा

Send Push

हरियाणवी और यूपी देहात की फिल्मों के पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर उत्तर कुमार को हाल ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उत्तर कुमार पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को उनके फार्महाउस से सोते हुए पकड़ लिया। इसी बीच उत्तर कुमार के बेटे ने यूपी पुलिस को घेरा है और आरोप लगाया है कि उनके पिता को पुलिस कस्टडी में जहर दिया गया।

‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, DCP ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि पुलिस जब उत्तर कुमार को हिरासत में लेने के बाद गाजियाबाद लेकर जा रही थी, तो जेल जाने की बात से वह डर गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उत्तर कुमार को अमरोहा से गिरफ्तार किया गया था। यूपी पुलिस की तीन टीमों ने अमरोहा स्थित उत्तर कुमार के फार्महाउस पर छापा मारा था।

उत्तर कुमार के बेटे ने पुलिस को घेरा- मेरे पिता को जहर दिया
उधर, उत्तर कुमार के बेटे प्रताप धामा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके पिता को पुलिस कस्टडी में जहर दिया गया, पर ACP इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर कुमार को जहर दिए जाने की बात पूरी तरह से गलत है। जब उन्हें कस्टडी में लिया गया, तो उसके बाद तबीयत खराब होने के बारे में बताया था। इसके बाद उत्तर कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उत्तर कुमार संग काम कर चुकी एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप
मालूम हो कि हरियाणवी गानों और यूपी देहात की फिल्मों में काम कर चुकीं एक एक्ट्रेस ने जुलाई 2025 में उत्तर कुमार पर रेप का आरोप लगाया था। पीड़ित एक्ट्रेस ने उत्तर कुमार के साथ हरियाणवी गाने ‘राजी बोल जा’ में काम किया था। उसने उत्तर कुमार पर आरोप लगाया कि एक्टर ने उसे बड़ी फिल्मों में काम दिलाने और शादी का झांसा देकर रेप किया था। बाद में उत्तर कुमार ने शादी से इनकार कर दिया।

वीडियो जारी कर बताया था जान को खतरा
यही नहीं, पीड़ित एक्ट्रेस ने तब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी जान को खतरा भी बताया था। साथ बताया था कि उसने 24 जून को उत्तर कुमार के खिलाफ गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में शिकायत की थी, पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। पीड़ित एक्ट्रेस ने फिर हाई कोर्ट को रुख किया, जिसके बाद शिकायत के 25 दिन बाद उत्तर कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

पीड़ित एक्ट्रेस के उत्तर कुमार पर आरोप, की थी सुसाइड की कोशिश
उधर, पीड़ित एक्ट्रेस ने हाल ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुसाइड करने की कोशिश की थी। वहां, उसने बैरिकेडिंग के पास अपने बैग ते पेट्रोल की बोतल निकाली और अपने ऊपर छिड़कने लगी। तभी पुलिस वाले उसकी और दौड़े और हाथ से बोतल छीन ली। पीड़ित एक्ट्रेस ने बताया था कि वह अगस्त, 2020 में उत्तर कुमार से मिली थीं। तब एक्टर ने उसे एक हरियाणवी गाने में साथ काम करने का ऑफर दिया था। एक्ट्रेस के मुताबिक, उत्तर कुमार बाद में उन्हें बार-बार गाजियाबाद स्थित अपने ऑफिस बुलाने लगे और फिर 2023 में वादा किया कि वह उन्हें एक फिल्म में लीड रोल दिलवाएंगे। पीड़िता ने कहा था कि 2023 में एक फिल्म की सक्सेस पार्टी के बाद उत्तर कुमार ने उसका रेप किया और फिर ब्लैकमेल भी किया।

कौन हैं उत्तर कुमार ?
उत्तर कुमार की बात करें, तो वह हरियाणवी और देहाती फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर ही नहीं, बल्कि सिंगर भी हैं। उन्हें ‘धाकड़ छोरा’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 40 से ज्यादा फिल्में की हैं। इनमें ‘असर’, ‘विकास की बहू’, ‘धाकड़ छोरा’ और ‘अकड़’, ‘अकड़-2’ जैसे नाम शामिल हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें