सहारनपुर में एक हिंदू परिवार ने यहां के SSP से मिलकर अपनी बेटी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि एक युवक ने उनके परिवार की खराब आर्थिक स्थिति देखते हुए पहले तो उनकी मदद की. उसके बाद अब वो उन पर उनकी मासूम बेटी के साथ जबरन निकाह करने का दबाव डाल रहा है. यही नहीं निकाह ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.
युवक ने पहले तो अपना नाम विशाल बताया, लेकिन जब परिवार के लोगों ने उसके बारे में जानकारी की तो वो मुस्लिम निकला. SSP सहारनपुर आशीष तिवारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही परिवार को सुरक्षा का भरोसा भी दिया है. मामला रामपुर मनिहारान इलाके के मल्हीपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है.
SSP को दिए प्रार्थना पत्र में क्या लिखा है?इलाके के रहने वाले विकास ओर उनकी पत्नी एकता शनिवार को कुछ सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ सहारनपुर SSP दफ्तर पहुंचे. और सुरक्षा की गुहार लगाई. SSP को दिए प्रार्थना पत्र में विकास ने लिखा है कि करीब एक महीना पहले एक युवक उनके पास आया और उसने अपना नाम विशाल बताया और कहा कि आपका परिवार परेशान है. मजबूर है. मैं आपकी कुछ मदद करना चाहता हूं.
विशाल ने परिवार के लोगों के राशन के लिए कुछ पैसे भी दिए और विकास की नौकरी लगवाने की बात भी की. धीरे-धीरे परिवार को विशाल की बातों पर भरोसा हो गया, लेकिन परिवार वालों को यह मालूम नहीं था की विशाल की नजर परिवार की मजबूरी पर नहीं, बल्कि उनकी मासूम बच्ची के ऊपर है. परिवार वालों ने जब विशाल के बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता लगा कि वह हिंदू नहीं मुस्लिम है.
जानकारी इकट्ठा की तो विशाल निकला रिहानविकास की पत्नी एकता ने बताया कि उसने एक दिन खुद इस बात का जिक्र किया कि मैं हिंदू नहीं हूं. मैं मुस्लिम हूं और यदि मैं आपको पहले ही बता देता कि मैं मुस्लिम हूं तो आप मेरी मदद न लेतीं. पीड़ित परिवार ने जब विशाल नाम के युवक के बारे में और जानकारी इकट्ठा की तो पता लगा कि उसका नाम विशाल नहीं रिहान है. फिर परिवार ने विशाल से दूरी बना ली तो वो लगातार उनको फोन करता रहा. इसके अलावा उनकी बेटी को भी कॉल करके व्हाट्सएप पर अश्लील एसएमएस और धमकियां देता रहा. साथ ही उस पर जबरन निकाह करने का दबाव बनाने लगा
एकता का कहना है कि उनकी बेटी एक लोन कंपनी में जॉब करती है. वहां के लोगों ने भी बताया कि यह लड़का दूसरे समाज से आता है और यह अक्सर इसी तरह मजबूर परिवारों को अपना निशाना बनाकर उनकी बच्चियों को शिकार बनाता है. एकता ने बताया कि उनकी बेटी नौकरी पर जाने से भी घबराने लगी है और उसके अंदर उक्त युवक की दहशत इस कदर फैली हुई है. वह बेहद ही डरी हुई है.
पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा दियापरिवार के लोग आज सहारनपुर एसएसपी से मिले हैं और उक्त युवक के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचे हिंदू संगठन से जुड़े विजयकांत चौहान ने आरोप लगाया कि उक्त युवक इसी तरह से हिंदू युवतियों को अपने जाल में फंसा कर उनका शोषण करता है. उन्होंने मांग की की लव जिहाद करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्यवाही करे और मृत्यु दंड का कानून लाए, ताकि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जा सके.
You may also like
BAN vs NED: एशिया कप से पहले तस्कीन अहमद ने बरपाया कहर, बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 8 विकेट धोया
हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा ने गिराई थी मेरी सरकार, अशोक गहलोत ने दावे से राजस्थान में सियासी बवाल
झारखंड: पूर्व मंत्री एनोस एक्का और उनकी पत्नी को 7-7 साल की जेल, सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला
पुरुषों के सीने की बनावट और भाग्य के संकेत
मप्रः दो आईएएस पदोन्नत, दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला बने अपर मुख्य सचिव