Thiruvananthapuram Murder Case: दिनांक-24 2025, स्थान- केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Kerala Mass Murder Case) का वेंजारामुडु पुलिस स्टेशन, समय- शाम के ठीक सवा 6 बजे… आम दिनों की तरह सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। इसी दौरान थाने के अंदर एक 23 वर्षीय युवक दाखिल होता है। मलयाळम् भाषा में पुलिसवाले को अपना नाम अफ्फान बताता है। इसके बाद युवक पुलिसकर्मी को कहता है कि वो अभी कुल 6 कत्ल करके आया है। ये 6 कत्ल उसने सुबह दस बजे से शाम 6 बजे के दरम्यान 25 KM के दायरे में मौजूद तीन अलग-अलग इलाकों में किए है। युवक का कबूलनामा सुन वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी सन्न रह गए, मानों बिजली का कोई करंट लगा हो।
इसके बाद पुलिस वह कहता है कि थाने आने से पहले उसने घर के एलपीजी सिलेंडर का गैस ऑन कर दिया, तीनों लाशों के साथ घर धमाके में उड़ जाए। वेंजारामुडु थाने की पुलिस फौरन अपनी एक टीम अफ्फान के बताए पते पर भेजती है।
पुलिसकर्मी अफ्फान के घर पहुंचते हैं। घर के दरवाजे का ताला तोड़कर पुलिस सबसे पहले किचन में पहुंचती है। पूरे घर में सचमुच गैस की बदबू थी। गैस का नॉब खुला हुआ था। पुलिस उसे फौरन बंद करती है। इसके बाद पुलिस घर के हॉल में पहुंचती है। हॉल में 13 साल के एक बच्चे की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। ये अफ्फान का छोटा भाई था।अब पुलिस हॉल के बराबर के कमरे के पास पहुंचती है। कमरा लॉक था। खिड़की के शीशे तोड़कर पुलस कमरे में दाखिल होती है। अंदर एक महिला खून से लथपथ पड़ी थी। हालांकि उसकी सांसें अब भी चल रही थी। ये महिला अफ्फान की मां थी। पुलिस उसे तुरंत अस्पताल भेजती है। मां को मरा हुआ समझकर अफ्फान छोड़कर चला गया था।
इसके बाद पुलिस की टीम घर से लौट ही रही थी कि तभी अफ्फान की एक बात अचानक उन्हें याद आई कि इस घर में उसने तीन कत्ल किए हैं। पुलिस की टीम अब दोबारा घर में दाखिल होती है। घर के ऊपरी मंजिल पर पहुंचती है, वहां एक कमरे में खून से लथपथ एक लड़की की लाश पड़ी थी। ये लड़की अफ्फान की गर्लफ्रेंड थी।
वेंजारामूडु के बाद वह पंगोड में दादी की हत्या की
इसके बाद पुलिस को उसकी बात पर पूरी तरह भरोसा हो जाता है। पुलिस उससे पूछती है कि बाकी के तीन कत्ल उसने कहां किए और वो लाशें कहां है? अफ्फान बिना घबराए अपने घर से 20 और 25 किलोमीटर दूर दो और घरों का पता देता है। उन इलाकों की पुलिस को फौरन इत्तेला दी जाती है। पहले पते पर जब पुलिस पहुंचती है, तो वहां घर के अंदर 80 साली की एक बुजुर्ग महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। ये अफ्फान की दादी थी।
चाचा-चाची को मौत के घाट उतारा
पुलिस आखिरी पते पर पंगोड़ पहुंचती है। घर बंद होने पर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल होती है। घर के अंदर खून से लथपथ दो लाशें पड़ी थी। लतीफ और उनकी बीवी सजदा की। ये अफ्फान की सगे चाचा-चाची थी। अफ्फान कीहर बात सच निकलने के बाद पुलिस उसे हिरासत में लेने के की कार्रवाई आगे बढ़ाती है। हालांकि इससे पहले ही अफ्फान थाने के अंदर ही चूहे मारने वाली दवा पी जाता है। वो इसे अपने साथ लेकर आया था। पुलिस को वह बताता है कि पहले ही जहर पी चुका है और अब वो भी मरने वाला है। इतना सुनते ही बदहवास पुलिस फौरन उसे गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाती है। अफ्फान की हालत अब भी गंभीर है।
घटना के पीछी भारी कर्ज का दिया हवाला
पुलिस पूछताछ में अफान ने बताया कि वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था। विदेश में उसका स्पेयर पार्ट्स का व्यवसाय (Spare Parts Business) बर्बाद हो चुका था। लाखों रुपये डूब गए, कर्जदारों का दबाव बढ़ता जा रहा था। वह इस कदर टूट चुका था कि उसे लगा, अब जीने का कोई मतलब नहीं। लेकिन मरने से पहले वह अपने परिवार को खत्म करना चाहता था।
फिलहाल पुलिस अफ्फान के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है। साथ ही उसके बाकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर असली वजह को जानने की कोशिश कर रही है। केरल पुलिस के मुताबिक एक बार अफ्फान की अस्पताल से छुट्टी हो जाए तो पूछताछ के बाद कत्ल के मकसद का भी खुलासा हो जाएगा। इस बीच अफ्फान की अम्मी अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक है।
You may also like
Royal Enfield Bullet 350 Now Affordable: Ride Home the Classic Icon with Just ₹25,000 Down Payment
ममता बनर्जी की मुस्लिम तुष्टिकरण की कमजोर नीति बंगाल को बांग्लादेश के रास्ते पर ले जा रही: अमित मालवीय
गुजरात में कांग्रेस की जड़ें मजबूत, मतदाताओं से फिर जुड़ने की जरूरत : सचिन पायलट
हाथ में पिस्टल उठाकर पति और जेठ को ठोकी गोली, फिर घुस गई थाने में, फिर ⁃⁃
भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम, जीवन में कभी सावन के महीने में नॉन-वेज के अलावा ना खाएं ये 20 हरी सब्जियां