भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ, वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने एकतरफा मुकाबले में भारत (Team India) को शिकस्त दी. दूसरे टी20 में भारत के हार की सबसे बड़ी वजह रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) जिन्होंने भारत को शुरुआत में ही 3 झटके दे डाले.
भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजों ने तो खराब प्रदर्शन किया ही, लेकिन जोश हेजलवुड ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के बल्लेबाजों की एक न चलने दी. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल तीसरा मैच खेला जाना है, इसके पहले ही टीम के लिए बुरी खबर आ रही है और टीम के सबसे बड़े मैच विनर ने तीसरे टी20 में खेलने से इनकार कर दिया है.
IND vs AUS: तीसरे टी20 में टीम का हिस्सा नही होगा ये खिलाड़ीभारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) टीम का हिस्सा नही होंगे, जोश हेजलवुड को पहले 2 टी20 मैचों के लिए ही टीम का हिस्सा बनाया गया था. अब जोश हेजलवुड को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ एशेज खेलना है, एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए जोश हेजलवुड ने खुद को बाकी के 3 टी20 मैचों से दूर कर लिया है.
जोश हेजलवुड ही टीम इंडिया के लिए दूसरे टी20 में परेशानी का कारण बने थे, बाकि दूसरा कोई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारत के लिए मुसीबत नही बना था, ऐसे में जोश हेजलवुड का बाहर होना भारत के लिए अच्छी बात है. जोश हेजलवुड ने पहले टी20 में पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) और उसके बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) एवं संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपना शिकार बनाया था.
जोश हेजलवुड ने दूसरे टी20 में अपनी गेंदों से कहर बरपाया था, उन्होंने 4 ओवर में 13 रन खर्च करके 3 विकेट लिए थे, इस दौरान जोश हेजलवुड की इकोनॉमी रेट सिर्फ 3.20 की रही थी.
टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा तीसरा टी20 मैचइस सीरीज (IND vs AUS) में कुल 5 टी20 मैच खेले जाने थे, जिसमे से पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार वापसी की और भारत को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी थी. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 125 रनों पर आलआउट हो गई थी, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 14वें ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया.
अब भारतीय टीम को इस सीरीज में वापसी करनी है, तो उसे हर हाल में तीसरा मैच जीतना होगा, जिससे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ सके. इस सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया को अब बाकी के बचे तीनों मैचों में जीत हासिल करना होगा.
You may also like

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: दक्षिण अफ्रीका के 100 रन पूरे, लॉरा वुल्फ़ार्ट ने लगाई फिफ्टी

सीएमएस-03 का सफल प्रक्षेपण भारत की आत्मनिर्भरता और अत्याधुनिक नवाचार का उदाहरण : राजनाथ सिंह

प्रेमिका के साथ रंगरलिया मना रहे CO को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, छत से कूदकर भागे साहब!

जया बच्चन का फिल्मी करियर: अमिताभ बच्चन से पहले की शुरुआत

महिलाओं के लिए न्याय व्यवस्था में विश्वास जरूरी: CJI सूर्यकांत का संदेश





