नई दिल्ली। राजस्थान में एक बार फिर से लव जिहाद के मामले ने माहौल गर्मा दिया है। सोशल मीडिया पर दो अर्जियां वायरल हो रही है, जिसमें दो हिन्दू लड़की मुस्लिम युवकों से शादी करना चाहती है। वायरल पत्र को देखने के बाद दोनों लड़कियों की मां दहाड़ मारकर रो पड़ी। उन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाया है। लड़की की मां का कहना है कि मुस्लिम लड़कों ने उन लड़कियों का माइंडवाश किया है। उन्होंने झांसे में फंसाया गया है।
निकाह की तैयारीमां की बातें सुनकर और अर्जी देखकर लोग दोनों लड़कियों को लव जिहाद से बचाने की अपील कर रहे हैं। दो लड़कियां मुस्लिम युवकों से निकाह की तैयारी कर रही हैं। 29 साल की युवती को 36 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर मोहम्मद अल्ताफ से प्रेम है। उसने विवाह करने के लिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन किया है।
सनातन को कमजोर करने की कोशिशदूसरी लड़की की उम्र 20 साल है। उसका अफेयर 25 वर्षीय सय्यद के साथ चल रहा है। उसने भी विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन दिया है। हिन्दू संगठन इस विवाह का विरोध कर रहे हैं। संगठनों का कहना है कि सनातन को कमजोर करने के लिए हिंदू लड़कियों को फंसाया जा रहा है।
You may also like
दिल्ली के सीलमपुर में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत, 8 घायल अस्पताल में भर्ती
Netflix-Amazon Prime यूजर्स सावधान! सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना होगा मुश्किल
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल, वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे, जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर '
'इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में सबको धोखा दिया', अश्विन ने दिखाया बेन स्टोक्स की टीम को आईना
Jokes: पागलों के अस्पताल के एक रूम में सभी पागल डांस कर रहे थे, बस एक पागल चुपचाप बैठा था, डॉक्टर समझा वो ठीक हो गया और पूछा तुम डांस क्यों नहीं कर रहे? पढ़ें आगे..