बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश की कुल 243 सीटों पर होने वाले इस चुनाव को लेकर कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और आगामी बिहार चुनाव में प्रदेश की जनता को अपने पक्ष में करने की हर कोशिश कर रही है।
इस बीच एक खबर मोकामा से आ रही है। पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह का गढ़ माने जाने वाले मोकामा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें ‘चुनौती’ दी है। जी हां, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आजकल अपनी बिहार अधिकार यात्रा में व्यस्त है। इस दौरान के दौरान ने मोकामा पहुंचे। उन्होंने यहां टिकट बांटने से पहले ही माहौल बना दिया।
घोड़े पर सवार होकर तेजस्वी ने दी अनंत सिंह को चुनौती?
बिहार में तेजस्वी यादव ‘बिहार अधिकार यात्रा’ कर रहे हैं। इस दौरान वे पटना के नजदीक मोकामा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। मोकामा को अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है। अनंत सिंह मोकामा के पूर्व विधायक हैं। तेजस्वी एक ऐसे समय में मोकामा पहुंचे हैं, जब उनकी ही पार्टी में रही अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने विधायक बनने के बाद राजद को छोड़ दिया था। नीलम ने शक्ति परीक्षण के दौरान सीएम नीतीश का साथ दिया था।
अब तेजस्वी यादव अनंत सिंह के गढ़ में पहुंचे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अनंत सिंह की स्टाइल में ही मोकामा में रैली के दौरान घोड़सवारी की है। लोगों और खासकर के राजद के समर्थकों का कहना है कि तेजस्वी यादव मोकामा में अनंत सिंह को चुनौती दे रहे हैं। राजद ने तेजस्वी यादव का घोड़े की सवारी वाले वीडियो एक्स पर शेयर करके लिखा है, “घोड़े की गति से भी तेज बिहार को विकास पथ पर दौड़ाना है।”
मैं नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से चुनाव लडूंगा – अनंत सिंह
यहां बता दें कि पूर्व विधायक और आरजेडी के पूर्व नेता अनंत सिंह को मोकामा में लोग छोटे सरकार भी कहते हैं। वे यहां से विधायक भी रहे हैं। बीते दिनों 6 अगस्त को अनंत सिंह राजधानी पटना की जेल से बाहर आए थे। तब उन्होंने कहा था कि वे सीएम नीतीश की पार्टी जदयू से वे चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था, “मैं नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से चुनाव लडूंगा।”
इतना ही नहीं जेल से निकलने के कुछ दिन बाद अनंत सिंह ने सीएम आवास पर जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी।
You may also like
11वीं के छात्र के साथ फरार हुई` उसकी क्लास टीचर, फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम …
बजरंगबली की कृपा से इन 5 राशियों को नौकरी और व्यापार मिलेगी मनचाही सफलता, वीडियो राशिफल में देखे किन्हें लेन-देन में रहना होगा सावधान ?
राज्यपाल ने स्वामीनारायण मंदिर पहुंचकर की विधिवत पूजा—अर्चना
गुरु ही बालक का सृजनकर्ता ,पालनकर्ता और अज्ञान का संहारकर्ता है : अवधेशानंद गिरी
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में लगी आग: अस्पताल अधीक्षक डॉ. भाटी एवं ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. धाकड़ को पद से हटाया