गधी का दूध सबसे महंगा क्यों होता है, जानें यहाँ | GK in Hindi General Knowledge : आपने गधी के दूध के बारे में सुना है ! दरअसल, आपको जानकर हैरानी होगी कि का दूध सबसे महंगा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं विदेशों में गधी के दूध की कीमत करीब 5 हजार रुपये प्रति किलो है, लेकिन इसके पीछे क्या वजह है ! दरअसल, एक गधी एक दिन में ज्यादा दूध नहीं देती है ! एक गधी एक दिन में अधिकतम आधा किलो दूध देती है ! इस तरह गधी का दूध कम मात्रा में उपलब्ध होता है ! इसलिए गधी का दूध काफी महंगा होता है !
गधी का दूध सबसे महंगा क्यों होता है, जानें यहाँ इन वजहों से महंगा होता है गधी का दूध GK in Hindiगधी आम डेयरी पशुओं जैसे गाय, बकरी या भेड़ से कम दूध देती है ! इसके अलावा गधी का दूध जल्दी खराब हो जाता है और स्थानीय बाजार में गाय, भैंस, भेड़ या बकरी के दूध की तरह इसका कारोबार नहीं होता !
इम्यूनिटी बढ़ाने और कोशिकाओं को ठीक करने में मददगारसाथ ही, गधी के दूध में ऐसे प्रोटीन होते हैं जो गाय या भैंस के दूध से एलर्जी वाले लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं ! इसमें मौजूद पोषक तत्व इम्युनिटी बढ़ाने और कोशिकाओं को ठीक करने में मदद करते हैं !
ब्यूटी सप्लीमेंट और एंटी-एजिंग प्रोडक्ट बनाने में होता है इस्तेमालआपको जानकर हैरानी होगी कि गधे के दूध का इस्तेमाल ब्यूटी सप्लीमेंट और एंटी-एजिंग प्रोडक्ट बनाने में होता है ! गधे के दूध से बना पनीर दुनिया का सबसे महंगा पनीर माना जाता है ! उत्तरी सर्बिया में बनने वाले इस पनीर की कीमत एक किलो के लिए करीब 70 हजार रुपये तक जाती है ! इन सभी वजहों से गधे का दूध काफी महंगा होता है !
You may also like
जब सड़क पर मिला एक रुपये का सिक्का जमा करवाने थाने पहुंचा मासूम, देखिए फिर क्या किया पुलिस ने 〥
job news 2025: वैज्ञानिक और इंजीनियर के पदों पर निकली हैं भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आप भी आवेदन
₹2000 करोड़ का क्लासरूम घोटाला: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर नया मामला, सरकारी अधिकारियों और ठेकेदारों की भूमिका की जांच शुरू
अगर हमें केंद्र सरकार बंदूक दे, हम आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे : ओम प्रकाश राजभर
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो': क्या यह फिल्म कश्मीर की सच्चाई को उजागर करती है?