UP News: 10 दिन पहले मेरठ में धूमधाम से शादी हुई. पूरे परिवार ने नई दुल्हन का स्वागत किया. गृह प्रवेश हुआ और नई दुल्हन को घर में लाया गया. शादी के बाद लड़के के परिवार में खुशियां थी. हर कोई नई बहू को देखने के लिए आ रहा था और उसे आशीर्वाद दे रहा था. मगर अब ये परिवार पूरी तरह से हिल चुका है. शादी के 10 दिन बाद ही परिवार के साथ नई नवेली दुल्हन ने कुछ ऐसा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है.
दरअसल जिस युवती को युवक का परिवार शादी करके अपनी बहू बनाकर लेकर आया था, वह दुल्हन लुटेरी दुल्हन निकली. शादी के 10 दिन बाद युवती ससुराल से सारी ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गई. युवती की इस हरकत से पूरा परिवार परेशान और हैरान है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
ऐसे फंसा युवक का परिवारदरअसल ये पूरा मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के मुबारक पुर गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले योगेंद्र ने पुलिस से शिकायत की है. पीड़ित के मुताबिक, 26 को दौराला थाना क्षेत्र का रहने वाला मदनपाल उसके घर आया. वह शादी करवाने का काम करता है. मदनपाल अपने साथ सुनील और शिवम को लेकर भी आया.
सुनील ने बताया कि उसके भाई की एक लड़की है, जिसका नाम लक्ष्मी है. वह उसकी योगेंद्र के साथ शादी करवा देगा. उसने ये भी कहा कि लड़की की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और अगर योगेंद्र शादी का खर्चा यानी 8 लाख रुपये देगा तो ये शादी हो जाएगी.
शादी के लिए योगेंद्र ने दे दिए 8 लाख रुपयेइसके बाद योगेंद्र शादी करने के लिए तैयार हो गया और उसने 8 लाख रुपये दे दिए. 8 को हिंदू रीति रिवाज से योगेंद्र और लक्ष्मी की शादी हो गई. 18 तारीख को मदनपाल, सुनील और शिवम लक्ष्मी से मिलने घर आए. मगर इस बार कांड हो गया.
पीड़ित के मुताबिक, तीनों ने लक्ष्मी के साथ मिलकर उसे और उसके परिवार को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी और पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया. इसके बाद अगले दिन सुबह 8 बजे उसकी और उसके परिवार की नींद खुली तो देखा कि लक्ष्मी, मदनपाल, सुनील और शिवम सभी गायब थे. घर में रखा सार सोना-चांदी और रुपये गायब थे.
लक्ष्मी ने अपने घर से भगा दियायोगेंद्र ने बताया कि वह फौरन अपने ससुराल गया. मगर वहां ससुराल वालों ने उसके साथ बदतमीजी की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. यहां तक की लक्ष्मी ने भी उसके साथ आने से मना कर दिया और उसे घर से भगा दिया. योगेंद्र का कहना है कि उसे गांव वालों से पता चला है कि लक्ष्मी पहले भी ऐसा कर चुकी है. अब योगेंद्र ने इंसाफ की गुहार लगाई है.
पुलिस ने ये बतायाइस मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया, दुल्हन घर से सारा कीमती सामान लेकर चली गई है. विवाद संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
दहेज के लिए बहू को HIV इंजेक्शन: सहारनपुर में दिल दहला देने वाली घटना
The Bold and the Beautiful: Poppy और Sheila के बीच की तकरार
ATM से पैसे निकालते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान
बिहार पर बजट 2025 का खास ध्यान: वित्त मंत्री के बड़े ऐलान और वायरल मीम्स
ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत पर सरकार का हस्तक्षेप, गिरफ्तारियां हुईं