नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रक्षाबंधन के दिन चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर ज्वेलरी समेत करीब 50 लाख की चोरी कर ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें चोर रेनकोट पहने हुए नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई, वहां उस वक्त कोई मौजूद नहीं था. रक्षाबंधन के मौके पर परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर बिल्डिंग में दाखिल होते हैं और अंदर घुसते ही चालाकी से बिल्डिंग की सभी लाइट बंद कर देते हैं, ताकि किसी को उनकी हरकत न दिखाई दे.
दिल्ली के चाणक्यपुरी में हादसा, नेकाबू थार ने 2 लोगों को कुचला
चोरों की चालाकी यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने बिल्डिंग में रहने वाले बाकी फ्लैट्स के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए, जिससे अगर किसी को भनक भी लगती तो वह बाहर नहीं निकल पाता. इसके बाद चोर आराम से लक्षित फ्लैट में घुसे और अलमारी व तिजोरी से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए.
चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. वारदात का तरीका देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें पेशेवर अपराधी शामिल हैं, जो पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है और इलाके में रेनकोट गैंग की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है.
You may also like
आज के दौर में स्वास्थ्य और शिक्षा का बहुत महत्व : मोहन भागवत
राहुल गांधी को 'पाकिस्तान के प्रवक्ता' की तरह नहीं करनी चाहिए बयानबाजी: गौरव वल्लभ
बांग्लादेश में डेंगू से हालात गंभीर, 24 घंटे में 3 और मौतें, मृतकों की संख्या 100 के पार
राजगीर में एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप : महिला टीम को ब्रॉन्ज, सीएम नीतीश बोले- राज्य के लिए गौरव का क्षण
'वोट चोरी' को लेकर आर-पार के मूड में विपक्षी दल! पवन खेड़ा बोले- इंडिया' के घटक दलों के साथ चर्चा करेगी कांग्रेस