Varanasi Gangrape Case: वाराणसी गैंगरेप केस की जांच करने के लिए SIT गठित की गई है। सीपी मोहित अग्रवाल ने डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में इस केस की जिम्मेदारी SIT को दी है। मीडिया ब्रीफिंग में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि एक महीने के अंदर हम चार्जशीट दाखिल कर देंगे।
क्या था मामला29 मार्च को वाराणसी में एक स्नातक छात्रा के साथ 23 लड़कों ने 7 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया फिर उसे सड़क पर फेंककर भाग गए। छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची और दो दिनों तक बेहोश रही। पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपियों ने ड्रग्स देकर छात्रा से इतने दिनों तक गैंगरेप किया। पुलिस ने 23 में से 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 10 की पहचान भी हो गई है। बाकियों की गिरफ्तारी के लिए सरकार छापेमारी कर रही है। जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
पीएम मोदी ने जताई नाराजगीपीएम मोदी जब हाल ही में अपने 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे तो उन्होंने एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से छात्रा से गैंगरेप मामले पर सवाल किए। उन्होंने कमिश्नर से कहा कि सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। कमिश्नर ने मामले की पूरी रिपोर्ट पीएम मोदी को दी है। इस मामले में डीसीपी चंद्रकात मीना को हटा दिया गया था।
You may also like
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की उम्मीदें मजबूत, कुवैती राजदूत ने किया समर्थन
WATCH: हसन अली ने चखाया अबरार को मज़ा, बोल्ड करने के बाद की जश्न की नकल
'जल्दी में था' बाइक सवार, पुलिस ने रोका तो बताई 'पहली गलती', कुंडली खोली तो 22 चालान पेंडिंग निकले, बीमा भी एक्सपायर
प्रयागराज के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रही लपटें
मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल पुलिस को बताया 'मूकदर्शक', बोले- 'दंगाग्रस्त इलाकों का तमाशा देख चुपचाप लौट रही'