मधुमक्खियां फूलों से पराग के कण निकाल उनसे शहद बनाने के लिए जानी जाती है। आप ने इन्हें फूलों के ऊपर मंडराते हुए कई बार देखा होगा। हवा में उड़ते हुए और छत्ते पर भीन भिनाते हुए भी बहुत सी बार देख लिया होगा। लेकिन क्या आप ने कभी किसी मधुमक्खी को सोडा की बोतल खोलते देखा है?
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर दो मधुमक्खियों (Bees) का सोडा की बोतल (Soda Bottle) खोलने का एक वीडियो बड़ा वायरल हो हरा है। इस वीडियो में टीम वर्क (Teamwork) क्या होता है ये भी सीखने को मिलता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो मधुमक्खियां सोडा की बोतल के ढक्कन को आपस में मिलकर खोल देती है। ये दोनों एक एक तरफ बैठ जाती हैं और फिर धीरे धीरे ताकत लगा ढक्कन घुमाने लगती है। जल्द ही ये ढक्कन खुलकर जमीन पर गिर जाता है।
दो छोटी मधुमक्खियों का इस तरह एक सोडा बोतल का ढक्कन खोलना काफी सरप्राइजिंग चीज होती है। ऐसा नजारा रोज रोज देखने को नहीं मिलता है। आप ने भी ऐसा कुछ शायद ही पहले कभी देखा होगा। यह वीडियो महज 11 सेकंड का है जिसे अभी तक तीस लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

इस वायरल वीडियो (Viral Video) को ट्विटर (Twitter) पर Buitengebieden नामक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – दो मधुमक्खियों ने मिलकर सोडा बोतल खोल दी। इस कैप्शन के साथ उन्होंने आश्चर्यचकित होने वाला एक इमोजी भी बनाया है।
You may also like
उत्तराखंड का मौसम 6 अप्रैल 2025: सूरज के कहर से धधकते जंगल और तपते पहाड़, दूसरे सप्ताह में बारिश के आसार
मुरादाबाद में युवती ने आसिफ पर गंभीर आरोप लगाए, पुलिस ने की कार्रवाई
06 अप्रैल को बन रहा है सर्वपितृ मोक्ष योग बनने से बदलेगी इन राशियो की किस्मत
भक्ति, भव्यता और सुरक्षा के साथ सांगानेर में निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा, भाजपा नेताओं ने किया पोस्टर लॉन्च
बिहार में 'गिरगिट' की लड़ाई, निशाने पर आए लालू यादव, जानिए कैसे पॉलिटिक्स ने मारी 'पलटी'