Satya Ki Khoj: यूपी के कुशीनगर में आधी रात को चोरी के शक में पकड़े गए युवक ने पुलिस के सवाल पर ऐसा दार्शनिक जवाब दिया कि पूरा थाना ठहाकों से गूंज उठा. दरअसल, पुलिस ने चोर से पूछा – “कहां जा रहे हो?”, तो आरोपी ने कहा – “सत्य की खोज में निकला हूं, साहब!” अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
‘सत्य की राह कठिन है, पर सरल भी बहुत है.’ ऐसा ही अनोखा, मजेदार और चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सामने आया है. मामला यहां है कि कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ठाडीभर चौराहे पर पुलिस की टीम रात के समय गश्त पर थी. संदेह होने पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और सामान्य पूछताछ शुरू की. जैसे ही पुलिस ने पूछा – “कहां जा रहे हो?”, युवक का जवाब सुनकर पुलिसकर्मी कुछ पल के लिए चुप रह गए, फिर ठहाके लगाने लगे.
अब आप सोच रहे होंगे, पुलिसकर्मी हंसने क्यों लगे? तो जान लीजिए, पुलिस के सवाल के जवाब में युवक ने कहा – “सत्य की खोज में निकला हूं साहब.” उसका यह जवाब इतना अप्रत्याशित और मजेदार था कि पूरे थाने में हंसी का माहौल बन गया. थाना ठहाकों से गूंज उठा. अब इसका वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको भी मजा आएगा.
पुलिस का दूसरा सवाल – कौन सा सत्य? जीवन का ‘सर’इस बार पुलिस ने युवक को रोका. पुलिस टीम ने युवक से पूछा, ‘कौन सा सत्य खोजने निकले हो?’, तो उसने जवाब दिया – “जीवन का सत्य, साहब.”
दूसरी बार सवाल का जवाब उसी अंदाज में मिलने पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी पहले तो चौंक गए, लेकिन इस बार वो गंभीर भी हो गए. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. पुलिस इस सोच में पड़ गई चोर जैसा दिखने वाला यह युवक दार्शनिक अंदाज में कैसे जवाब दे सकता है. यह तो डर भी नहीं रहा है. घबरा भी नहीं रहा है. पूरी तरह से सहज है. ऐसा कैसे हो सकता है? पुलिस उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले गए.
थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी यह जानकर हंसी से लोटपोट हो गए. पूछताछ में पता चला कि युवक स्थानीय निवासी है और कुछ छोटे-मोटे चोरी के मामलों में पहले भी पकड़ा जा चुका है.
सत्य की खोज में निकला ‘फिलॉसफर चोर’पुलिस ने उसकी ‘दार्शनिक शैली’ की तारीफ तो की, लेकिन कानूनी कार्रवाई भी पूरी की. वहीं, यह पूरा संवाद अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे “फिलॉसफर चोर” और “सत्य की खोज में निकला चोर” कहकर शेयर कर रहे हैं.
इससे पहले जब थाने में पुलिस ने चोर से थोड़ी कड़ाई से पूछताछ की तो सामने आया कि जनाब यानी इलाके में चोरी की नीयत से घूम रहे था. ताज्जुब की बात है कि पुलिस थाने पहुंचने के बाद भी चोर का जवाब वही था. साहब, चोरी तो मैंने नहीं की…बस सत्य के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा था.अब उसी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
You may also like

Jaish E Mohammad behind Red Fort Blast: जैश के 3 दुश्मन भारत-अमेरिका-इजरायल...शाहीन-उमर जैसे डॉक्टरों को चलता-फिरता बम बनाने में कैसे करता है ब्रेनवॉश

तालिबान से जंग लड़कर रो रहा पाकिस्तान, बॉर्डर बंद होने से अरबों रुपये का लगा झटका, ईरान और भारत की हो रही बल्ले-बल्ले

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा... लाल किला ब्लास्ट में राजनाथ सिंह ने दी कड़ी चेतावनी, जानें क्या कहा

सौरव गांगुली का बड़ा बयान: मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट, टीम इंडिया में वापसी के हकदार

NPCIL Vacancy 2025: एनपीसीआईएल में डिप्टी मैनेजर और हिन्दी ट्रांसलेटर की भर्ती, सैलरी के साथ मिलेंगी ये 4 सुविधाएं





