Next Story
Newszop

Microsoft Copilot Vs ChatGPT: कौन है असली AI बादशाह? डेटा में हुआ खुलासा

Send Push

एआई की रेस में कौन आगे है और कौन पीछे? हर कोई इस सवाल का जवाब जानने को लेकर उत्सुक है. अब हाल ही में सामने आए नए आंकड़ों से इस बात का खुलासा हो गया है कि Microsoft Copilot, Gemini, ChatGPT और DeepSeek आखिर इन चारों में से लोग किसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं? ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में सेंसर टॉवर के नए आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है कि एआई की रेस में कौन आगे है.

कौन है आगे और कौन पीछे? जानिए

माइक्रोसॉफ्ट के भारी निवेश और लगातार प्रयासों के बावजूद एआई की दौड़ में आगे बनाए रखने के लिए कंपनी का AI असिस्टेंट Copilot संघर्ष कर रहा है. चैटजीपीटी ने 900 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ माइक्रोसॉफ्ट के एआई असिस्टेंट को पछाड़ दिया है.

दूसरे पायदान पर भी माइक्रोसॉफ्ट फिलहाल जगह नहीं बना पाया है,200 मिलियन डाउनलोड के साथ गूगल जेमिनी दूसरे पायदान पर है. तीसरे पायदान पर 127 मिलियन डाउनलोड के साथ DeepSeek ने जगह बनाई है. वैश्विक स्तर पर Microsoft Copilot AI डाउनलोड के मामले में 79 मिलियन डाउनलोड के साथ चौथे पायदान पर है.

Microsoft का AI में भारी निवेश

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने वित्तीय वर्ष 2025 में एआई डेटा सेंटर में 80 बिलियन डॉलर का निवेश किया. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान एआई डेटा सेंटर में 80 अरब डॉलर का निवेश किया है, लेकिन डाउनलोड झूठ नहीं बोलते. कोपाइलट अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में यूजर्स का दिल जीतने में अभी भी बहुत पीछे है. इसकी लोकप्रियता धीमी गति से बढ़ रही है. अप्रैल में माइक्रोसॉफ्ट ने 50वीं वर्षगांठ के मौके पर कोपायलट के डेवलपमेंट के अगले चरण की जानकारी दी थी. कंपनी ने कोपायलट को ज्यादा अडैप्टिव एआई असिस्टेंट बनाने के उद्देश्य से नए फीचर्स को पेश किया था.

चैटबॉट की रेस में माइक्रोसॉफ्ट का भविष्य न केवल निवेश पर निर्भर करेगा, बल्कि यूजर्स के अनुभव पर भी ये निर्भर करता है. क्या कोपायलट वास्तव में तेजी से आगे बढ़ते क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना पाएगा? इस सवाल का जवाब अभी देना थोड़ी जल्दबाजी होगी, क्योंकि आगे चलकर ये ऐप कितना सफल होता है ये तो वक्त ही बताएगा.

Loving Newspoint? Download the app now