Cold Wave Warning : नवंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड ने अपना प्रकोप बढ़ना शुरू कर दिया है और अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर चलेगी. मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार मध्यप्रदेश,हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 15 नवंबर तक शीतलहर चलेगी. वहीं तमिलनाडु जैसे राज्यों में बारिश की भी संभावना है.
किन राज्यों में बढ़ेगी ठंड
नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू हो जाने की वजह से पूरे देश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन कुछ खास राज्यों में ठंड ज्यादा पड़ने वाली है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और यह बताया है कि यहां लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. मौसम मौसम ने अपने बुलेटिन में बताया है कि हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 15 नवंबर तक शीतलहर चलेगी.
क्या कोहरे का असर दिखेगा?
बढ़ते ठंड की वजह से कई राज्यों में कोहरे का असर दिखेगा. ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली,असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ कोहरे की चपेट में रहेगा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित होगी.बढ़ते ठंड को देखते हुए आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
ठंड से बचाव की जरूरत
शीतलहरी की वजह से बूढ़े और बच्चों को बचकर रहने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें ठंड लग सकती है. जिसकी वजह से सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही जिनके फेफड़ों में तकलीफ है, उन्हें भी ठंड से बचने की जरूरत है. दिल्ली में बढ़ती ठंड की वजह से प्रदूषण का स्तर अति गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों में सांस संबंधित समस्याएं बढ़ रही हैं. जिन लोगों को एलर्जी की समस्या है, उन्हें और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
You may also like

मावमलूह गुफा से लेकर सोहरा तक जीवंत अनुभूति है पूर्वोत्तर... ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शेयर किया अनुभव

भारत बनाम साउथ अफ्रीका : इकलौता बल्लेबाज, जिसके नाम टेस्ट इतिहास में 'तिहरा शतक'

दिल्ली धमाका: जान गंवाने वाले आठ लोग कौन

NIA Team Formed To Investigate Delhi Blast Case : दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच के लिए एनआईए की 10 सदस्यीय स्पेशल टीम गठित, वरिष्ठ आईपीएस विजय सखारे करेंगे लीड

'हमारा दिल्ली ब्लास्ट से कोई कनेक्शन नहीं', सामने आया अल फलाह यूनिवर्सिटी का आधिकारिक बयान




