एशिया कप 2025 का विजेता बनने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नक़वी अपने साथ ट्रॉफी को लेकर होटल रूम चले गए थे.
नक़वी के इस व्यवहार की खूब आलोचना हो रही है. वहीं, अब मोहसिन नक़वी ने भारत को ट्रॉफी देने की बात कही है लेकिन इसके लिए उन्होंने एक खास शर्त रख दी है. उनका कहना है कि वो भारतीय टीम को ट्रॉफी इसी शर्त पर देंगे, जब इसके लिए एक समारोह का आयोजित किया जाए और साथ ही टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल वो खुद अपने हाथ से देंगे.
क्रिकबज की रिपोर्ट के ACC के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी भारतीय टीम को ट्रॉफी देने के तैयार है लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी है. नक़वी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मेडल खुद देने की इच्छा जताई है. वो चाहते हैं कि इसके लिए एक ‘औपचारिक समारोह’ आयोजित की जीए और मैं खुद मेडल और ट्रॉफी अपने हाथों से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दूं.” हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए, ऐसी कोई व्यवस्था होने की संभावना बहुत कम है.
इससे पहले, BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने ट्रॉफी और मेडल अपने होटल के कमरे में ले जाने के लिए नकवी की आलोचना की थी. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई को बताया, “हमने एसीसी अध्यक्ष, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं, से ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है. इसलिए हम उनसे इसे स्वीकार नहीं करेंगे.”
उन्होंने यह भी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने इस मामले की शिकायत आईसीसी से करने का फैसला किया है. उन्होंने आगे कहा, “इसका मतलब यह नहीं है कि वह मेडल के साथ ट्रॉफी भी अपने साथ ले जाएंगे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के खिलाफ है.
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा