बांदा. यूपी के बांदा जिले के चकचटगन गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ससुर ने बहू के प्रेमी को पार्टी करने के बहाने खेत में बुलाया. बेरहमी से पीटने के बाद उसे दो दिन तक सरसों के खेत में हाथ-पैर बांधकर डाल दिया. दो दिन बाद फिर हत्या कर दी. शव साइकिल में लाद कर केन नदी किनारे बालू में दफना दिया था. युवक की हत्या गांव की ही एक महिला से अवैध संबंधों के चलते की गई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि चकचटगन गांव निवासी जानकी ने 15 को तहरीर देकर ससुर पुन्ना के गुम होने की सूचना दी थी. 18 को पुन्ना का शव केन नदी में मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने गहनता से मामले की छानबीन की. उधर, पुन्ना के बेटे ने 22 को कोतवाली में गांव के फूलचंद्र और उसके साथियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी. पुलिस ने दो को घटना में शामिल हत्यारोपी महिला, उसके चचिया ससुर फूलचंद्र निषाद, कैलाश निषाद, और रानीबाई निषाद को दरदा गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के जले हुए मोबाइल फोन के अवशेष व घटना में शामिल साइकिल और चप्पल को बरामद किया है. मुख्य आरोपी फूलचंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके भतीजे की पत्नी से पुन्ना के अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी होने पर उसने अपने साथी कैलाश, सविता व रानीबाई के साथ हत्या की योजना बनाई. 13 को पार्टी के बहाने पुन्ना को बुलाया और मारपीट कर अधमरा कर उसके हाथ पैर बांधे और सरसों के खेत में फेंक दिया था.
दो दिन पुन्ना खेत में ही पड़ा रहा. जब पुन्ना की ज्यादा खोजबीन होने लगी तो चारों ने 15 की रात खेत में जाकर देखा तो पुन्ना जिंदा था. तब उन्होंने उसे दोबारा पीटकर मार डाला और शव को साइकिल में रखकर केन नदी के किनारे बालू में दफनाकर उसका मोबाइल फोन और सदरी को जला दिया.
You may also like
धोनी से मिलते वक्त संजीव गोयनका के साथ ये महिला कौन? लखनऊ के मालिक के साथ खास कनेक्शन
बिजली का बिल छोड़ लोग गायब! जानिए उत्तराखंड में कैसे हुआ ₹415 करोड़ का खेल
कैंसर से लेकर इन बीमारियों से बचाता है “चंदन का तेल”, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल•
IPL 2025: ललित मोदी ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इस बार आरसीबी जीत सकती है खिताब
Hajj 2025 : सऊदी अरब ने मान ली भारत सरकार की बात, 10,000 भारतीयों को मिलेगा हज वीजा