महराजगंज। यूपी के महराजगंज में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक हिंदू महिला बुर्का पहनकर रेस्टोरेंट पहुंच गई. महिला ने रेस्टोरेंट में बैठे एक शख्स की कॉलर पकड़ ली और उसके साथ हाथापाई करने लगी. ये देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इतना ही नहीं महिला शख्स को खींचते हुए बाहर तक ले आई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आइए जानते हैं पूरी कहानी…
दरअसल, महिला ने रेस्टोरेंट में बैठे जिस शख्स से हाथापाई की वह उसका पति है. महिला को शक था कि पति का किसी और महिला से संबंध है. इसकी पुष्टि के लिए वो चोरी छिपे रेस्टोरेंट पहुंच गई. वहां उसने देखा कि पति अपनी महिला मित्र के साथ बैठा हुआ है. ये देखते ही महिला आगबबूला हो गई और उसने बवाल काट दिया.
महिला ने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसका वीडियो बना लिया. फिर कॉलर पकड़ खींचते हुए उसे दो किमी दूर विकास भवन तक ले गई, जहां वह बाबू के पद पर तैनात है. आरोप है कि इसी ऑफिस में तैनाती के दौरान उसके दूसरी महिला से अवैध संबंध स्थापित हो गए जिसकी वजह से वह घर में कलह करता है.
जैसे ही घर से निकला पति, बुर्का पहनकर पीछे लग गई पत्नी
आपको बता दें कि महराजगंज विकास भवन के एक कार्यालय में तैनात बाबू का किसी गैर महिला से संबंध चल रहा था. उसकी हरकतों से पत्नी तंग आ गई थी. ऐसे में उसने पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लान बनाया. पत्नी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पति जैसे ही घर से बाहर निकला, पत्नी भी दबे पांव उसके पीछे लग गई. पति उसे पहचान न पाए इसलिए पत्नी ने हिंदू होने के बावजूद बाजार से बुर्का खरीदकर उसे पहन लिया.
बीते बुधवार सुबह 11 बजे के करीब पति विकास भवन जाने से पहले एक रेस्टोरेंट में अपनी महिला मित्र के साथ चाय पीने लगा. फिर क्या था पत्नी भी पीछे से उसी रेस्टोरेंट में पहुंच गई और पति और उसकी महिला मित्र की वीडियो बनाने लगी. इसपर पति के साथ बैठी महिला मित्र ने विरोध किया और बुर्का पहनी औरत का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया.
लेकिन जब औरत ने बुर्के से ढके अपने चेहरे को खोला तो महिला मित्र के साथ बैठे उसके पति की हालत पतली हो गई. पत्नी ने फौरन उसका कॉलर पकड़ा और उसे बाहर खींच लाई. मौके पर जमकर हंगामा हुआ. उधर, पति की महिला मित्र नौ दो ग्यारह हो गई. वहीं,पत्नी अपने पति को दो किलोमीटर दूर विकास भवन तक ले गई. वहां भी पति-पत्नी और वो के मामले को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.
You may also like
पारिवारिक संपत्ति विवाद के बाद बड़ी मां से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, कहा – 'आने वाले दिनों में सबको माकूल जवाब मिलेगा'
श्रीलंका दौरे पर पीएम मोदी ने 1996 की विश्व कप विजेता श्रीलंकाई टीम से की मुलाकात
रामनवमी से पहले रांची में सुरक्षा-व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप महाकुंभ की सफलता पर जताई खुशी, अगले महाकुंभ को और भी बड़ा बनाने का किया वादा
स्टार्टअप महाकुंभ में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, देश में बदलते उद्यमिता माहौल पर की चर्चा