भूत-प्रेत और आत्माओं को लेकर लोगों में अलग अलग तरह के मत हैं। कुछ का मानना है कि आत्माएं या भूत होते हैं। वहीं कुछ लोग इनमें नहीं मानते। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि किसी आत्मा ने अपने मर्डर की गुत्थी सुलझाई हो। ऐसा एक मामला अमरीका के वेस्ट वर्जीनिया राज्य में आज से 126 साल पहले सामने आया था। यहां एक नई नवेली दुल्हन के भूत ने अपनी ही मौत की गुत्थी सुलझाने में मदद की। इतना ही नहीं उसने आरोपी को उसके अंजाम तक पहुंचाया।
शादी के तीन महीने बाद ही हो गई थी दुल्हन की मौत यह घटना वर्जीनिया राज्य स्थित ग्रामीण क्षेत्र ग्रीन बियर काउंटी की थी। साल 1897 में एक इरास्मस एडवर्ड शू नाम का लोहार रहता था। उसने अपने ही गांव की एक एल्वा जोना हीस्टर पुत्री मैरी जेन हीस्टर से शादी की। लेकिन शादी के तीन महीने बाद एक दिन जब पति काम पर से वापस लौटा तो उसकी पत्नी मृत मिली। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। डॉक्टर को सूचना दी गई।
बिना मेडिकल परीक्षण के दफना दिया लाश को मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टरों के पहुंचने से पहले ही पति एडवर्ड ने पत्नी के शव को बाथरूम में ले गया। नहला कर कपड़े बदलकर बिस्तर पर लिटा दिया। उसके बाद लाश के पास ही रोता रहा। डॉक्टर कुछ देर पहुंचे। लेकिन, मेडिकल परीक्षण करने की इजाजत एडवर्ड ने नहीं दी। उसके बाद दफना दिया गया।
आत्मा ने बताई मां को सच्चाई मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, मृत दुल्हन एल्वा की मां मैरी जेन हीस्टर का दावा था कि एल्वा की मौत के कुछ दिन बाद अचानक उनके सपने में बेटी आई। हीस्टर का कहना था कि उस दौरान कमरा पूरी तरह ठंडा हो जाता था। धुएं के बादल अचानक छा जाते थे। एक तेज रोशनी के बीच महिला की रूह सामने मां कहकर आवाज देती। धुंए के छंटते ही बेटी एल्वा सामने खडी मिली। उसने अपनी मौत की पूरी कहानी बताई कि अचानक कैसे उसकी मौत हो गई।
आत्मा ने बताया कैसे हुई थी उसकी मौत हीस्टर ने दावा किया कि उसकी बेटी का पति बहुत ही क्रूर आदमी है। शादी के बाद वह एल्वा को मारता पीटता था। एक रात जब खाने में मीट नहीं बना सकी तो पति एडवर्ड ने बहुत मारा। उसने एल्वा की गर्दन तोड़ दी। चार रात मैरी जेन हीस्टर को ऐसे सपने आए। जिसके बाद मैरी जेन हीस्टर सरकारी वकील जॉन प्रेस्टन के पास पहुंची और बेटी की मौत की फाइल दोबारा ओपन कराने की अपील की।
आत्मा की गवाही से पकड़ा गया दोषी कोर्ट के आदेश से प्रेस्टन ने शव को कब्र से निकलवाकर जांच करवाई। जिसमें पाया गया कि एल्वा की गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी। गर्दन पर हमले के निशान पाए गए। वहीं, सख्ती से पूछताछ में इरास्मस एडवर्ड शू टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
You may also like
(बॉलीवुड के अनकहे किस्से) याद ममतामयी मां और निर्दयी सास ललिता पवार की
घर से अचानक ही गायब हो गई थी 16 साल की लड़की, फिर 10 दिन बाद पुलिस ने किया' ι
YouTube Homepage Bug Leaves Users with Blank Screens, Google Launches Investigation
पति के जाते ही ऑनलाइन हो जाती थी बीवी, दिनभर चलाती थी फेसबुक, शाम को डिलीट हो जाते थे मैसेज' ι
नई-नवेली दुल्हन ने रात के 1 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान' ι