जालौर. राजस्थान के जालोर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । 25 साल के एक युवक की बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई । जिस जगह हत्या की गई वह रिहायशी इलाका है। उसकी लाश आज सवेरे उसके घर से कुछ दूरी पर सड़क पर पड़ी मिली । लाश देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए । लाश के सिर नहीं था । धड़ से खून लगातार बहे जा रहा था । परिवार के लोगों को जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को लाश नहीं उठाने दी । मामला जालौर जिले के आहोर थाना इलाके का है ।
कुल्हाड़ीसे सिर काटकर कर दिया धड़ से अलग आहोर पुलिस ने बताया कि पादरली गांव का रहने वाला किशोर सिंह भोमिया राजपूत कल रात अपने के बाहर अपनी बाइक पर बैठा था । इसी दौरान नजदीक ही रहने वाला सांकला राम भील वहां से गुजरा । उसके पास कुल्हाड़ी थी। उसे देखकर किशोर सिंह जैसे ही बाइक से उतर कर घर के अंदर जाने लगा , सांकला राम ने उसकी पीठ पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वह सड़क पर गिर गया। उसके बाद सांकलाराम ने उसके गले पर तीन बार कुल्हाड़ी से वार किया और बाल पकड़कर उसका सिर उसके धड़ से अलग कर दिया। उसके बाद कटे हुए सिर को बालों से पकड़कर वह अपने साथ ले गया और उसे करीब डेढ़ सौ मीटर दूर फेंक दिया ।
माहौल खराब ना हो इसलिए कलेक्टर ने कर दिया इंटरनेट बंद इसकी सूचना जैसे ही देर रात तक पुलिस को लगी तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया। लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए । माहौल खराब ना हो इसलिए पूरे जिले का ही इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि किशोर सिंह राजपूत की हत्या करने वाला हत्यारा परिवार समेत फरार है ।
कटा धड़ सड़क पर पड़ा…लोगो ने नहीं उठाने दिया शव किशोर सिंह के माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है । उसका भाई दूसरे इलाके में रहता है। किशोर सिंह के घर में अकेला ही रहता था । लेकिन अब परिवार और समाज के लोग जुट गए हैं। उन्होंने पुलिस को लाश नहीं उठाने दी है । उनका कहना है जब तक हत्यारे के पूरे परिवार को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक लाश को हाथ नहीं लगाने देंगे । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी परिवार को समझाने की कोशिश कर रहे हैं ।
पूरे शहर में हड़कंप…बहार आने-जाने के सभी रास्ते किए बंद उधर हत्यारे के घर पर ताला लगा हुआ है। मोबाइल फोन बंद आ रहा है । शहर से बाहर निकलने वाले तमाम रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि किशोर सिंह छोटे-मोटे अपराध करता था, लेकिन उसकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी कभी नहीं सुनी गई । सांखला राम ने उसकी हत्या क्यों कि इस बारे में किसी के पास कोई जवाब नहीं है । फिलहाल आरोपियों की तलाश में छापे चल रहे हैं।
You may also like
8 पुरुषों से सेक्स कर 11 बच्चे किए पैदा, टोटल 30 का है टारगेट, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप...
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: अगर सप्ताह में अगर इससे ज्यादा बार बनाते हैं शारीरिक संबंध तो 40 की उम्र ही लगने लगेंगे 70 साल के बुड्ढे ⑅
भीषण गर्मी के बीच शहर में पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
MI vs SRH: वानखेड़े में होगी रनों की बरसात या गेंदबाज दिखाएंगे दम, जानें Pitch रिपोर्ट
राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाओं पर बोले सीएम भजनलाल, राज्य में सौर ऊर्जा की सम्भावनाओं पर कही ये बड़ी बात