Next Story
Newszop

HIV संक्रमित ससुर ने किया अपनी ही बहू का रेप, दहशत में पूरा परिवार ⁃⁃

Send Push

Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां नव विवाहिता द्वारा अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता को बाद में यह भी पता चला कि ससुर एचआईवी संक्रमित भी है. इसकी जानकारी होते ही पीड़िता सहित उसके परिजनों के होश उड़ गए. मां ने बेटी के ससुर के खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एसएसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है.

गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नव विवाहित बहू ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है. स्थानीय थाने से जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परिजनों ने इसकी शिकायत एसएसपी गौरव ग्रोवर से की और न्याय की गुहार लगाई है. जबकि गीडा पुलिस मामले को जमीनी विवाद बता रही है. शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वही बहू का कहना है कि बाद में पता चला कि ससुर एचआईवी संक्रमित भी है.

पीड़िता का आरोप है कि दिसंबर 2024 में उसका विवाह हुआ था. कुछ दिन बाद से उसके ससुर की नियत उस पर खराब हो गई. 27 दिसंबर को पति काम के सिलसिले में जिले से बाहर गए थे. वहीं ननद और देवर भी स्कूल चले गए थे. घर में अकेला पाकर ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर पता चला कि ससुर एचआईवी संक्रमित भी है. यह बात मैंने अपनी मां को बताई, पीड़िता का कहना है कि जब से ससुर के संक्रमित होने की जानकारी उन्हें और उनके पति को हुई है, सभी लोग दहशत में है. इस बारे में गीडा पुलिस का कहना है कि मामला संपत्ति विवाद विवाद का है. पीड़िता के पति और ससुर के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. इस बारे में एसपी गौरव ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

Loving Newspoint? Download the app now