रूस में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के मुंह में सांप घुस गया। दागिस्तान की रहने वाली महिला अपने घर में सो रही थी, इसी दौरान महिला के मुंह में करीब चार फुट लंबा सांप घुस गया। महिला को परेशानी होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने एक ट्यूब के जरिये महिला के मुंह से सांप निकाला।
अब इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डॉक्टर सांप निकालते नजर आ रहे हैं। महिला के गले में एक ट्यूब डाली गई और उसकी सहायता से खींचकर बाहर निकाला गया। इस दौरान डॉक्टर भी डर गए थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
खबर के अनुसार रूस के दागिस्तान की रहने वाली महिला अपने घर के बगीचे में सो रही थी। सोते समय उसका मुंह खुला हुआ था। इस दौरान एक चार फीट लंबा सांप उसके मुंह के रास्ते उसके शरीर के अंदर चला गया। बताया जा रहा है कि जब तक महिला कुछ करती सांप गर्दन के अंदर जा चुका था। महिला को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
सोती हुई महिला के इस अंग में घुस गया 4 फुट लंबा सांप, फिर जो हुआ वो करेगा और भी हैरान https://t.co/EaJMCmaCzv
— News Just Abhi (@newsjustabhi) February 9, 2025
अस्पताल में महिला को बेहोश करने के बाद डॉक्टरों ने उसके गले में एक ट्यूब डाला और उसी ट्यूब से सांप के एक हिस्से को पकड़कर धीरे-धीरे उसे बाहर निकाला गया। इस दौरान वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ भी सांप की लंबाई को देखकर डर गए। उन्होंने एक टब में सांप को रख दिया। यह सांप जिंदा था या मर गया इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। महिला भी सांप को देखकर आश्चर्यचकित रह गई। जब सांप को निकाला गया तो वह डरकर कुछ कदम पीछे हट गई।
You may also like
कटिहार में 2101 कुमारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
लड़की की हुई थी नई-नई शादी, पति के दोस्त सावन ने छत पर नहाते समय बनाया वीडियो फिर… ⁃⁃
एयरपोर्ट पर 25 करोड़ की ड्रग्स के साथ अफ्रीकी महिला गिरफ्तार
लॉकडाउन में पति से दूरी तो पत्नी को भतीजे से हो गया प्यार. फिर वो हुआ जो… ⁃⁃
मासिक राशिफल : 05 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इन राशियों को हो सकता है अपने करियर मे नुकसान