ओडिशा के कालाहांडी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हादसे में दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब उनकी मां पास के जंगल से लकड़ियां इकट्ठा करने गई थी।
नई दिल्ली: ओडिशा के कालाहांडी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हादसे में दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब उनकी मां पास के जंगल से लकड़ियां इकट्ठा करने गई थी। इस दौरान पीछे से खेत में बनी झोपड़ी में आग लग गई।
दो बच्चों की हुई मौतजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ओडिशा के कालाहांडी जिले के लांजीगढ़ ब्लॉक के तालबोरा गांव का बताया जा रहा है। बिशी माझी का 5 वर्षीय बेटा और सुशारी माझी की 4 वर्षीय बेटी खेत में बनी झोपड़ी में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक झोपड़ी में भीषण आग लग गई। जब तक किसी को इस हादसे का पता चलता, तब तक दोनों बच्चे आग की चपेट में आ चुके थे और जलकर मौत के मुंह में समा चुके थे। इस हादसे के बाद जब बच्ची की मां लकड़ियां इकट्ठा करके घर लौटी तो हैरान रह गई। जब सुशारी माझी ने झोपड़ी को जलता हुआ पाया, तो वह बेसुध होकर गिर पड़ी।
बच्चों का अंतिम संस्कार कियागांववालों ने जब सुशारी माझी को बेहोश देखा तो किसी तरह उन्हें संभाला, लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका। इस हादसे में दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम परसा हुआ है। दुखी माता-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। मृत बच्चों का अंतिम संस्कार उन्होंने गांव के श्मशान में कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने इस घटना की विस्तृत जांच की मांग की है।
You may also like
Name Astrology: पढ़ने में होशियार होते हैं इस नाम वाले बच्चे, करते हैं मां बाप का नाम रोशन ⁃⁃
Commercial LPG Cylinder Prices Slashed by ₹41 from April 1: Check Latest Rates in Major Cities
बिहार चुनाव से पहले वक़्फ़ बिल पर समर्थन देने को कैसे तैयार हो गई जेडीयू
459 रुपये से शुरू इन बेहद मुलायम Womens Cotton Saree को पहनकर पाएं रिलैक्स फील, समर सीजन के लिए हैं पर्फेक्ट चॉइस
ऐसी बेकाबू हुई भाभी, मुंह में लेकर चबा डाला देवर का गुप्तांग, चिंघाड मार-मारकर… ⁃⁃