नई दिल्ली। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हम माथा पीटने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाजियों का काम पटानावीडियो में दिख रहा मौलाना पाकिस्तान का है। वह कह रहा है कि उमरे के दौरान 20 या 40 दिनों का जो सफर है, वो काफी लंबा है। इसमें बिना मर्दों के जाना बिना बिल्कुल जायज नहीं है। बगैर मरहम के औरत अगर जाती है, तो बहुत दिक्कत है। मर्द और औरत जहां इक्कठा होंगे वो एक दूसरे के लिए आकर्षित होंगे। आप हज पर जा रहे हो या मूवी देखने जा रहे हो, मर्द और औरत एक दूसरे के करीब आने की कोशिश करेंगे।
https://twitter.com/FrontalForce/status/1875109565538467862?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1875109565538467862%7Ctwgr%5E43f0731b796236fd7aae6c5b956a8c7fc071665b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Finkhabar-epaper-dh0a43e297a90541adb358388f8bf96317%2Fhajmeakelijavankhatunkodekhakarpatanelagatehaihajimaulanabolamardometharakallahkiden-newsid-n646167157
अल्लाह ने रखा है ठरकवीडियो में मौलाना आगे कह रहा है कि अगर कोई जवान खातून हज में बिना पुरुष के चली गई तो हाजियों के पास उसे पटाने का बहुत मौका मिलता है। उनको पता होता है कि उनके पीछे कोई मर्द नहीं होता है। ऐसे में हाजी महिलाओं का खिदमत करना शुरू कर देंगे। कोई भी खूबसूरत औरत इन्हें नजर आती हैं तो खिदमत करना शुरू कर देते हैं। ठरक मर्दों में अल्लाह ने भर रखा है। अल्लाह को खुश करने के लिए मुस्लिम औरतों को पटाते हैं। हज पर हो या नमाज पढ़ने से ठरक कम नहीं होगा। इन सबसे मर्दाना ताकत कम नहीं होता है।
You may also like
पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में तीन भारतीय नागरिकों की मौत: रिपोर्ट
भारत और पाकिस्तान: किसकी सेना, कितनी मज़बूत
दुनिया को भारत ने दी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी, यूएन महासचिव ने जताई चिंता
बिहार में 19 साल का ये लड़का एक झटके में बन गया करोड़पति, आपकी भी ऐसे चमक सकती है किस्मत‧ “ > ˛
मध्य प्रदेश में बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, फिर दी मुखाग्नि, नम हो गई देखने वालों की आंखें ˠ