Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां पर कुछ लड़कों ने मिलकर कक्षा दसवीं के एक छात्र जिसका बोर्ड का पेपर था, उसे एग्जाम सेंटर से किडनैप कर लिया. इसके चलते छात्र की परीक्षा छूट गई. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.

गोला थानाक्षेत्र के जयपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि ’24 को बेटे का पेपर था. किसान इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजे उसकी परीक्षा होनी थी. इस वजह से उसे कॉलेज गेट के बाहर छोड़ दिया. मेरे वहां से हटते ही आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे ले जाकर मारा-पीटा और फिर कॉलेज से कुछ दूरी पर छोड़ दिया. आरोपियों की इस हरकत की वजह से बेटे की परीक्षा छूट गई और उसका एक साल बर्बाद हो गया. मालूम हो कि प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 से शुरू हो गई हैं.
क्या कहना है पुलिस का?वहीं, इस मामले में एसपी (साउथ) जितेंद्र कुमार ने बताया कि ‘पुराने झगड़े में कुछ लड़कों ने अपने ही दोस्त का पेपर छुड़वाने की मकसद से उसे अगवा कर लिया था. वह सब दोस्त यार हैं. परिवार की शिकायत पर दो छात्रों को गिरफ्तार कर अपहरण का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, मारपीट करने की शिकायत पर छात्र का मेडिकल कराया गया है.’
You may also like
Red Magic 10 Pro Plus 5G Set to Launch in India: Expected at ₹69,990, Promises 8K Video and 144Hz AMOLED Display
भारत भक्ति को आगे रखते हुए सारी विविधता का सम्मान करो : मोहन भागवत
गर्भोपक्रम पर दो दिवसीय कार्यशाला 16 से, ब्रोशर का विमोचन
राष्ट्रीय स्तर का स्ट्रीट वेंडर्स सेमिनार दस को
शेखावत ने की जनसुनवाई, मन्दिर में किए दर्शन