Next Story
Newszop

आप भी बच्चों को कार में छोड़कर चले जाते हैं इधर-उधर तो सावधान! उत्तराखंड में सामने आया हैरान करने वाला केस….

Send Push

पिथौरागढ़। नगर के पिथौरागढ़ रोड पर गुरुवार को एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई। एक स्कूल शिक्षक सड़क किनारे दुकान पर खड़े होकर चाय पी रहे थे, इसी दौरान एक युवक उनकी कार उड़ा ले गया। कार में शिक्षक के दो बच्चे बैठे हुए थे। सूचना के बाद पुलिस ने पीछा कर बाराकोट ब्लाक के वर्दाखान से युवक को कार सहित पकड़ लिया। जबकि दोनों बच्चों को लड़ीधुरा मंदिर के पास से बरामद किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक बलवंत सिंह पंचेश्वर तिराहे के समीप सड़क किनारे अपनी कार खड़ी कर चाय पीने रुके थे। तभी मौके का फायदा उठाकर राजेंद्र कुमार नाम का युवक चुपके से कार में घुसा और तेजी से कार स्टार्ट कर भाग निकला। युवक की इस हरकत को देख आसपास खड़े लोग भी हैरान रह गए।
वाहन स्वामी बलवंत सिंह अधिकारी ने घटना की जानकारी यातायात पुलिस हेम मेहरा को दी। उन्होंने सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन के लेकर भाग रहे युवक का पीछा किया।

युवक दोनों बच्चों को लड़ीधुरा मंदिर के समीप उतारक कर आगे निकल गया। पुलिस ने बच्चों को बरामद कर वर्दाखान से युवक को कार सहित पकड़ लिया। पुलिस टीम में एसआ हरीश पुरी ,हेड कांस्टेबल सुनील, संजय जोशी, प्रकाश सिंह बिष्ट, पवन कुमार शामिल रहे। एसओ अशोक कुमार ने बताया कि युवक से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now