हम लोगों में से कई लोगो के मन में यह ख्याल एक न एक बार अवश्य आया होगा कि अगर कभी चलती ट्रेन से उनका मोबाइल फोन या कोई कीमती सामान गिर जाए तो क्या वह सामान उन्हें वापस मिल सकता हैं?
क्या हम ट्रैन कि चैन को खींच कर ऐसे मौके पर ट्रैन को रुकवा सकते हैं?
कई लोगों को लगता हैं कि यदि कोई सामान या मोबाइल फोन अगर एक बार चलती ट्रेन से गिर गया तो वो कभी नहीं मिलता लेकिन अगर आप भी ऐसा सोचतें हैं तो शायद आप गलत हैं।
सुनसान जगह पर फ़ोन के किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा उठा लेने का मौका बेहद कम रहता हैं ऐसे में अगर सुनसान इलाके में आपका फ़ोन गिरा हैं तो उसके वापस मिलने कि उम्मीद ज़्यादा हैं।
आप रेलवे कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके उन्हें बता दे कि आपका फ़ोन कब और किस जगह गिरा हैं। अगर आपकी किस्मत थोड़ी भी अच्छी रहीं और फ़ोन या सामान सुनसान जगह गिरा हैं तो उसके मिलने कि संभावना रहती हैं।
रेलवे द्वारा फ़ोन या सामान मिलने पर आप उस सामान के मालिक होने का सबूत देकर उसे प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे मौक़े पर ट्रेन कि चैन खींचना सही नहीं रहता क्योंकि ट्रैन में वह सिर्फ इमरजेंसी के लिए रहती हैं।तथा आपको सह यात्रियों के गुस्से का सामना भी करना पड़ सकता हैं।
You may also like
आर्टिस्ट अनिकेत ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भेंट की पेंटिंग
Kanpur Vision-2051: शहर के समग्र विकास के लिए 105 परियोजनाओं का रोडमैप तैयार
क्या आप ने नोटिस की दवाइयों के पैकेट पर ऐसी लाल धारियां ? जाने क्या है इसका मतलब 〥
प्लेऑफ की दौड़ के लिए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहम मुकाबला (प्रीव्यू)
नरगिस की पुण्यतिथि पर संजय दत्त का भावुक संदेश, 'उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है'