Bhopal Viral News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नाबालिग और एक महिला की अनोखी प्रेम कहानी चर्चाओं में है. यहां एक 28 वर्षीय महिला को अपने से 11 साल छोटे नाबालिग लड़के से प्रेम हो गया. फिर महिला उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई. नाबालिग लड़के के परिवार वालों ने महिला पर अपहरण का केस दर्ज करवाया. पुलिस ने भी जगह-जगह दोनों की तलाश की. अब दो महीने बाद नाबालिग बालिग होकर घर लौट आया है.
खास बात तो ये है कि महिला ने भी उसके घर पर डेरा डाल लिया है. किशोर एक सुनार की दुकान पर काम करता था. उसी दुकान में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर थी. साथ काम करते-करते दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. 30 की रात किशोर ने अपनी मां से कहा कि वह माधवी (बदला हुआ नाम) के घर जा रहा है.
इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. परिजन जब किशोर से संपर्क नहीं कर सके तो उन्होंने पुलिस में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. फिर पुलिस ने महिला को भी ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन वह भी लापता थी. किशोर बालिग हो गया और अपने घर लौट आया. उसने पुलिस को बताया कि वह महिला के साथ अपनी मर्जी से इंदौर में रह रहा था.
महिला बोली-हम दोनों साथ रहेंगेइसके दो दिन बाद महिला भी किशोर के घर पहुंच गई और वहीं रहने लगी. महिला ने लड़के के घर वालों से कहा कि मैं किशोर से प्यार करती हूं और हम साथ ही रहेंगे. मैं किशोर से शादी तीन साल बाद करूंगी, जब सब ठीक होगा. महिला पर किशोर के अपहरण का केस दर्ज है, लेकिन अब जब किशोर बालिग है, तो कानूनी कार्रवाई सीमित हो गई है.
You may also like
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया`
एक लड़की 96 साल पहले मर चुकी है लेकिन आज भी झपकती है पलके`
बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में युवाओं का उत्साहजनक समर्थन, कांग्रेस का दावा
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा`
दलीप ट्रॉफी: सेंट्रल जोन के लिए दूसरी पारी शुभम शर्मा का जोरदार शतक, नॉर्थ ईस्ट जोन को मिल 679 रनों का लक्ष्य