गुलाब के पौधे में ज्यादा फूल लेने के लिए आप घर में रखी कौन-सी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में जानेंगे-
गुलाब की देखभालनीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए – में गुलाब के पौधे में कौन सी देखभाल करनी चाहिए-
- इस समय के महीने में कुछ गुलाब के पौधों में पत्तियां मुड़ने की समस्या आ रही है। साथ ही पत्तियों के नीचे लाल रंग के छोटे-छोटे कीड़े भी दिखाई देते हैं। जिसके लिए कीटनाशक का छिड़काव करें। नहीं तो यह तेजी पूरे पौधे को सुखा देंगे।
- इसके अलावा में अगर आप चाहे तो नया पौधा भी लगा सकते हैं। यह सही समय है और अगर पुराने पौधे को दूसरे गमले में लगाना चाहते हैं तो यह काम भी कर सकते हैं।
- गुलाब के पौधे में ज्यादा फूल लेने के लिए समय-समय पर कटिंग और हार्ड प्रूनिंग भी करते रहना चाहिए। जिसका सही समय है अक्टूबर और । अक्टूबर की शुरुआत या फिर की शुरुआत में पौधे की कटिंग कर सकते हैं। जिससे नई-नई शाखाएं आएंगी और फूल भी ज्यादा आएंगे।
- गुलाब के पौधे में अगर थोड़े बहुत फूल आ रहे हैं तो जब फूल सूख जाए उनको तोड़ दे। नहीं तो बीज बनने से नए फूल नहीं बनते हैं।
गुलाब के पौधे को पोषक तत्व अगर सही समय पर दिए जाएं तो ज्यादा फुल लिए जा सकते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ आपको ऊपर बताई चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए। समय पर कटिंग करना चाहिए, निराई-गुड़ाई, खाद आदि का ध्यान रखना चाहिए। जिसमें आज हम बात करें रसोई में रखे एक मसाले की तो वह है सरसों का बीज। आप काले या फिर पीले सरसों का बीज एक चम्मच लेकर उसे पानी में मिलाकर मिक्सर में पीस लीजिए। उसके बाद उस मिश्रण को आपको दोगुना पानी में मिलना है। 1 चम्मच सरसो के बीज के लिए डेढ़-दो लीटर पानी सही रहेगा।
इस मिश्रण को पानी में अच्छे से मिलाये और फिर पौधों की जड़ों में डालें। आपको मिट्टी में यह खाद डालने से पहले अगर मिट्टी में पुराने पत्ते या खरपतवार है तो निकाल दें, हल्की गुड़ाई कर दे। बहुत ज्यादा गहरी गुड़ाई नहीं करना है। आपको सिर्फ खरपतवार और वहां से पुराने पत्तों को हटाकर यह मिश्रण डाल देना है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।
You may also like
UP: मेडिकल कॉलेज छात्रा के साथ हर दिन हो रही थी यह घटना, तीन लड़के मिल करते उसके साथ रोज ये काम, भाई आया बचाने तो कर दिया उसका...
माहिरा समेत पाकिस्तानी कलाकारों का इंस्टा अकाउंट भारत में ब्लॉक
Storm-Triggered Tree Falls Kill Two in Kolkata; Train Services Disrupted
India and America Trade deal:व्यापार समझौते में भारत दिखाएगा ताकत, तकनीक तक पहुंच में समानता की मांग
दिल्ली में आंधी-पानी के बीच हादसा,कमरे पर पेड़ गिरा,मां और तीन बच्चों की मौत