कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अपने मालिक की जिंदगी बचाने के लिए एक कुत्ता खूंखार मगरमच्छ से भिड़ गया. और तभी छोड़ा जब उसका मालिक मगरमच्छ की चंगुल से बाहर हो गया. ऐसी तमाम कहानियां सोशल मीडिया पर तैरती रहती हैं. लेकिन आज हम आपको जो कहानी बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. किडनी फेल होने की वजह से एक महिला मौत की कगार पर थी. डोनर नहीं मिल रहा था. डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिए. तभी पालतू कुत्ते ने कुछ ऐसा किया कि उस महिला की जान बच गई.
ब्रिटेन की रहने वाली लुसी हम्फ्री को कुछ दिन पहले ही किडनी की समस्या आई थी. वह डॉक्टर के पास गईं तो डॉक्टरों ने कहा-उनका किडनी फेल कर गया है. ल्यूपस से भी वह पीड़ित हैं और ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह सकतीं. बचने के लिए सिर्फ किडनी ट्रांसप्लांट ही एक उपाय है. लूसी ने हामी भर दी. लेकिन किडनी डोनर नहीं मिल रहा था. क्योंकि हम्फ्री को जिस मैच की किडनी चाहिए थी वह 2.2 करोड़ लोगों में से किसी एक का ही होता है. हम्फ्री जिंदगी के अंतिम दिन गिन रही थीं.
रेयरेस्ट डोनर ढूंढ लाया इंडी दिनभर वह अपने पालतू कुत्तों जेक और इंडी के साथ बिताती थीं. एक दिन वह दोनों को लेकर समुद्र के किनारे गई थीं, तभी इंडी सूंघते-सूंघते एक महिला के पास पहुंच गया. हम्फ्री बुलाती रहीं लेकिन वह महिला को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. हम्फ्री वहां गईं और केटी जेम्स नाम की इस महिला से माफी मांगी. यहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू होने लगी. केटी उन्हें एक दुकान पर ले गईं और कोल्डड्रिंक खरीदा लेकिन हम्फ्री ने पीने से मना कर दिया. उन्होंने जेम्स को अपने किडनी की समस्या बताई. यह भी बताया कि उन्हें डोनर नहीं मिल रहा है.
डॉक्टरों ने मैच किया तो हैरान रह गए जेम्स ने कहा, उनको अपनी किडनी दान देनी है और हाल ही में उन्होंने रजिस्टर्ड भी कराया है. इसके बाद दोनों महिलाएं अस्पताल पहुंचीं. डॉक्टरों ने मैच किया तो हैरान रह गए. जेम्स की किडनी हम्फ्री को लगाई जा सकती थी. सबकुछ मैचिंग था. डॉक्टरों ने बताया कि 2.2 करोड़ लोगों में से किसी एक का ही ऐसा होता है. अक्तूबर में ट्रांसप्लांट हुआ और अब वह पूरी तरह ठीक हो गई हैं. सामान्य जीवन जी रही हैं. जेम्स ने कहा, मैं वास्तव में भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे लूसी के बारे में पता चल गया. वह डॉग वाकई खूबसूरत है. मुझे खुद पर बहुत गर्व है और मेरे परिवार को मुझ पर गर्व है.
You may also like
गंदे इशारे किए-रास्ते में रोककर छेड़ा! टीचर की अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या ⁃⁃
नई दुल्हन ने रात में बॉयफ्रेंड को बुलाया घर। सीसीटीवी में कैद हुआ सब कुछ ⁃⁃
रात को रोते हुए घर पहुंची युवती, हालत देख चौंक गए परिजन, साइन लैंग्वेज में बताई दरिंदगी की कहानी
अमेरिका में महिला ने अपने कजिन से की शादी, चौंकाने वाला राज खुला
राजस्थान के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! फ्यूल सरचार्ज घटा, अब हर महीने इतना कम आएगा बिजली बिल