भोपाल/नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार-10 मई 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की सरकार से अपील की कि वो अपने मुल्क में आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे, नहीं तो भारत को फिर से कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
दिग्विजय सिंह का बयानदिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढ़ने की मुख्य वजह यह है कि पाकिस्तान खुले तौर पर आतंकवादियों को पनाह देता है। हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और वहां की सरकार से ये अपील करते हैं कि वो आतंकवादियों को पालना बंद कर दे। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर जो कुछ अभी हुआ है, वही फिर से होगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर ये कहाइसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने भारत की सेना के द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने नागरिक इलाकों को नहीं, बल्कि केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।
You may also like
Red Carpet : जान्हवी कपूर ने कान्स 2025 के सख्त नियमों के बीच श्रीदेवी के अंदाज में जीता दिल, पहली झलक ने किया भावुक
लोकमाता अहिल्या मां की पालकी यात्रा, हर्ष और श्रद्धा से जगाई सेवा की नई ज्योति
पदक पाकर बढ़ी मेधावियों के चेहरों की चमक, अतिथियों ने दिखाई भविष्य की राह
फर्जी CBI अधिकारी बनकर करते थे ठगी, पटना में पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा
थमने का नाम नहीं ले रहा RCA में विवाद! दो भाजपा नेताओं में कांटे की टक्कर, बिहानी ने धनंजय खीमसर को भेजा नोटिस