लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है? जवाब देने में 99% लोग फ़ैल, अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आपकी परीक्षा में भी कई तरह के ऐसे सवाल जान-बूझकर पूछे जाते है जिसे देख आपके दिमाग का काम करना बंद कर देता है। ऐसे ही कुछ सवाल IAS के एग्जाम में भी पूछे जाते है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार सवालों के साथ आये है जिसका जवाब ढूंढने में आपको भी मजा आएगा।सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं? जवाब : दांत।
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है? जवाब: मेंढक। लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है? जवाब देने में 99% लोग फ़ैलसवाल: लड़की की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है? उत्तर: चोटी।
सवाल: दुनिया में ऐसा कोनसा काम है जो इन्सान मरने के बाद भी कर सकता है? जवाब: अंगदान।
सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं? जवाब: क्योंकि इसे न खाया जा सकता है और न चबाया।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
इस कानून का फायदा उठाकर किराएदार आपके मकान पर कर सकता है कब्जा. हमेशा रहें सतर्क ⁃⁃
जोधपुर में गैस सिलेंडर फटने से मची चीख-पुकार! भयानक अग्निकांड में जिंदा जले दो लोग, इलाके में मची अफरा-तफरी
नाना पाटेकर के साथ पराई महिला को देख मनीषा कोईराला ने खो दिया था आपा, हाथापाई तक आ गई थी नौबत' ⁃⁃
जमशेदपुर एफसी की डिफेंस को भेदकर फाइनल में पहुंचा मोहन बागान
कोई भी देश Vicks और Iodex जैसे जहर नहीं बनाता लेकिन भारत में पैसे के दम पर सब हो रहा है ⁃⁃