लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सहारनपुर के लाला किशनचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने एक प्रोफ़ेसर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। छात्राओं के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच के लिए मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।
फेल करने की धमकीपीड़ित छात्रा का आरोप है कि जब वह कॉलेज से घर पैदल जाती है तो रास्ते में सर उसका रास्ता रोक लेते हैं। उसे कहते हैं कि मैं तुम्हें छोड़ दूंगा। इंकार करने पर जबरन कार में खींचकर आगे वाली सीट पर बैठा देता है। रास्ते में गलत तरह से टच करते हुए जाता है। इतना ही नहीं कॉलेज में भी अकेले में मिलने के लिए बुलाता है। ट्यूशन पढ़ने को कहता है अगर बात न माना तो फेल करने की धमकी भी दी जाती है।
हिंदी पढ़ाता था प्रोफ़ेसरआरोपी टीचर ने मंगलवार को छुट्टी के समय क्लास में खींच लिया। उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। झटपट में उसके कपड़े उतारने लगे। लड़की शोर मचाते हुए कक्षा से बाहर भागी तो आरोपी भी वहाँ से फरार हो गया। लड़की ने इसके बाद कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की। पीड़ित छात्रा ने अपने हिंदी के प्रोफ़ेसर पर BNS की धारा 76, 78 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कराया है। छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।
You may also like
Hair Care: बायोटिन से भरपूर होते हैं ये 5 खाद्य पदार्थ, आज से करें सेवन, बालों को होगा जमकर फायदा
Who Is Sultana Begum In Hindi? : कौन हैं सुलताना बेगम? लाल किले पर मालिकाना हक का किया था दावा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
Jyotish Tips - संडे को भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, घर में आती हैं दरिदता
एलन मस्क का नया नाम एक्स पर आया नजर, बदल दिया अपना यूजरनेम, जानें क्या है नया नाम
Rajasthan: अशोक चांदना ने बालमुकुंद आचार्य को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- वो चवन्ना आदमी...