उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवती ने अपने पति पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि उसके पति ने अपना नाम राज बताया. उसने हिंदू बनकर उसे पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर लव मैरिज की. शादी के 2 साल बाद युवती को पता चला कि जिस राज के साथ उसने प्यार किया और शादी की, दरअसल वह इकरार है और वह मुस्लिम है.
युवती का कहना है कि शादी के कुछ टाइम बाद पति की सच्चाई सामने आ गई और पता चला कि इकरार पहले से ही शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं. पीड़िता का ये भी कहना है कि इकरार उसका 3 बार गर्भपात भी करवा चुका है. अब इकरार उसके साथ मारपीट कर रहा है और दहेज भी मांग रहा है. बता दें कि मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी इकरार समेत उसके परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
इकरार ने राज बनकर की रूबी की जिंदगी बर्बादमझोला थाना क्षेत्र की रूबी ने इकरार पर हिंदू बनकर शादी करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि इकरार ने अपना नाम पहले राज बताया था और हिंदू बताकर शादी की थी. पीड़िता ने एफआईआर में गर्भपात, मारपीट और रुपयों की मांग के भी आरोप लगाए हैं.
3 बच्चों का पिता निकला इकरारपीड़िता ने एफआईआर में बताया कि वह शादी से 1 साल पहले से राज यानी इकरार को जानती थी. इकरार ने अपनी पहचान छिपाई थी और अपना नाम राज और खुद को हिंदू बताया था. शादी के 2 सालों बाद उसे पता चला कि राज का नाम इकरांर है और वह मुस्लिम है. पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 28 2022 को हुई थी. बाद में पता चला कि इकरार पहले से ही शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं. पीड़िता का कहना है कि अब इकरार का परिवार लगाकार धमका रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. वह दहेज मांग रहा है और घर आकर भी प्रताड़ित कर रहा है. पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है.
पुलिस ने लिया एक्शनबता दें कि पुलिस ने इकरार, उसके पिता इसरार और मां अफसाना, राजा और जरार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर मझोला ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
You may also like
सैम ऑल्टमैन की एआई-जेनरेटेड क्रिकेट जर्सी की भारत में इतनी चर्चा क्यों?
वक्फ संशोधन से जदयू में कोई नाराजगी नहीं : संजय झा
उत्तर प्रदेश : संभल में सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया स्वागत
बोल्ट और चाहर से आरसीबी के शीर्ष क्रम और भुवनेश्वर से एमआई के सितारों को खतरा
आपको भी मिलते है लड़कियों के ये 3 इशारे तो समझ जाइए लड़की आपको करती है नापसंद ⁃⁃