Next Story
Newszop

फौजी के पास आई एक महिला, उदास देखकर फौजी ने उससे कहा- तुम तो…. जब पता चली सच्चाई तो छा गया सन्नाटा ◦◦ ◦◦◦

Send Push

यूपी के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां 4 साल पहले एक महिला अचानक घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद घरवालों ने महिला को ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं मिली. वहीं अब महिला चार साल बाद घर लौट आई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

image

राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला घूमते-घूमते पहुंच गई. तभी बॉर्डर पर तैनात फौजियों की उस पर नजर पड़ी. महिला की हालत देख जवान भागकर उसके पास पहुंचे और पूछा कि आपका नाम क्या है? महिला ने बताया कि उसे याद नहीं कुछ. तभी फौजी बोला तुम तो काफी बीमार हो. तुरंत महिला की स्थिति देख अफसरों ने उसका इलाज कराया. जब महिला के स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो एक समाजसेवी संस्था की मदद से महिला को उसके घर पहुंचाया गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, यूपी के बागपत में बिजरोल गांव से लापता हुई महिला 4 साल बाद घर वापस लौट आई है. जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर है. महिला चार साल पहले लापता हो गई थी जो भारतीय सेना की मदद से घर वापस लौटी है. मानसिक संतुलन खराब होने के चलते महिला घर से राजस्थान के बाड़मेर पहुंच गई थी. जहां पर बॉर्डर पर तैनात सैनिकों ने महिला से पूछताछ की और उसका उपचार कराया. जिसके बाद एक समाजसेवी संस्था ने महिला के परिजनों से संपर्क किया और आज महिला 4 साल बाद अपने घर वापस लौटी है.

महिला के परिजनों में खुशी की लहर है और वह भारतीय सेना को धन्यवाद कह रहे हैं. दरअसल, मामला बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के बिजरोल गांव में 2021 में सामने आया था. जब गांव से 50 वर्षीय शीला नाम की महिला लापता हो गई थी. परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए महिला की बरामदगी की गुहार लगाई थी. परिजनों ने अखबार में विज्ञापन छपवाया और जगह-जगह पर गुमशुदगी के बैनर भी लगवाए, लेकिन महिला का सुराग नहीं मिला था. आज 4 साल बाद महिला अपने घर वापस लौटी है.

महिला के भतीजे ने बताया कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के चलते महिला घर से चलकर राजस्थान के बाड़मेर में पहुंच गई थी. जहां 3 साल तक वह इधर-उधर भटकती रही. जिसके बाद उसकी मुलाकात वहां सीमा पर तैनात सैनिकों से हुई. सैनिकों ने महिला का उपचार कराया और परिजनों से संपर्क साधा. आज महिला सकुशल घर वापस लौट गई है.

Loving Newspoint? Download the app now