मिड रेंज सेगमेंट में Redmi 15 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, फोन की खूबियों की बात करें तो ये फोन दो सालों तक ओएस अपग्रेड और चार सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ उतारा गया है. इसके अलावा इस हैंडसेट में एआई फीचर्स जैसे कि गूगल जेमिनी और सर्कल टू सर्च जैसे खास फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है. बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इस फोन में डॉल्बी सर्टिफाइड स्पीकर्स का भी सपोर्ट मिलेगा, आइए जानते हैं कि इस फोन की कीमत कितनी है, बिक्री किस दिन से शुरू होगी और ये फोन कौन-कौन से खास फीचर्स के साथ आता है?
Redmi 15 5G Price in Indiaइस लेटेस्ट रेडमी स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 6 जीबी/128 जीबी, 8 जीबी/128 जीबी और 8 जीबी/256 जीबी. 6/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 14999 रुपए, 8/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 15999 रुपए और 8/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट के लिए 16999 रुपए खर्च करने होंगे.
उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की बिक्री 28 अगस्त से शाओमी की वेबसाइट के अलावा रिटेल स्टोर्स और अमेजन पर ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. मुकाबले की बात करें तो इस रेडमी फोन की टक्कर Motorola G85 5G (कीमत 15999 रुपए, फ्लिपकार्ट) और POCO X7 5G (कीमत 16999 रुपए, फ्लिपकार्ट) जैसे स्मार्टफोन्स से होगी.
Redmi 15 5G Specifications- स्क्रीन: इस रेडमी मोबाइल में 6.9 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 850 निट्स पीक ब्राइटनेस और 288 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है.
- चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
- कैमरा: इस रेडमी फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन एआई ब्यूटी, एआई स्काई और एआई इरेज जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है.
- बैटरी: 7000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट वायर्ड चार्ज और 18 वॉट वायर्ड रिवर्स चार्ज सपोर्ट करती है.
You may also like
मीन राशिफल 20 अगस्त 2025: मछली वालों के लिए आज का दिन लाएगा ये खास मौके!
सिवनीः पेंच पार्क के हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्प का शुभारंभ
डिप्टी स्पीकर के खिलाफ महाभियोग लगाने के सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रयास को लगा झटका, पीछे हटी सरकार
यूएस ओपन : गत विजेता एरानी-वावासोरी ने मिक्स्ड डबल्स में रायबाकिना-फ्रिट्ज को हराया
यूपी के मुख्य सचिव एसपी गोयल अचानक छुट्टी पर गए, जानिए किस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी