जैसा कि आप सभी जानते हैं आयुर्वेद में फल फूल जड़ी बूटियों का ही जिक्र किया जाता है, क्योंकि आयुर्वेद के अनुसार जड़ी बूटियों से ही किसी भी रोग को खत्म किया जा सकता है, आज के इस दौर में कॉस्मेटिक क्रीम हो या किसी भी प्रकार की दवाई, सभी में आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन अंग्रेजी दवाओं में देसी चीजों का कम इस्तेमाल किया जाता है,
यदि आप अपने चेहरे को सुंदर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको औषधियों का ही इस्तेमाल करना चाहिए, इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी जड़ी बूटी के बारे में बताने वाले हैं जिसके प्रयोग से आप अपने चेहरे पर उभरने वाले दाग, धब्बे और एलर्जी से छुटकारा पा सकते हैं हम जिस जड़ी बूटी के बारे में बताने वाले हैं वह मरोड़ फली के नाम से जानी जाती है, मरोड़ फली अपने अजीब आकार के कारण अनोखी है, इसलिए इस फली को आयुर्वेदिक दुकान से ही प्राप्त कर सकते हैं, इस मरोड़ फली के पाउडर के रूप में भी खरीद सकते हैं, इसके फायदे बेमिसाल है तो चलिए इसके फायदो के बारे में जान लेते हैं। 1.यदि आपके चेहरे पर दाग, धब्बे, एलर्जी की समस्या है तो आप इसे आसानी से दूर कर सकते हैं, इसके लिए आपको मरोड़ फली की आवश्यकता होगी, इस फली को पीसकर लेप बनाकर प्रभावित भाग पर लगा लें, ऐसा कुछ समय तक करने से इस समस्या से राहत मिल जाती है। 2.खून या अतिसार की समस्या होने पर आप मरोड़ फली को रात के समय पानी में भिगो दें और सुबह इस पानी का सेवन कर लें, आपको तुरंत ही लाभ मिलेगा। 3.पेट में दर्द होने पर या पेट से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आप मरोड़ फली के चूर्ण को देसी घी में भूनकर शहद के साथ सेवन करें, इसके सेवन से आपको पेट से जुड़ी तकलीफ में तुरंत ही लाभ मिलता है। 4.उल्टी की समस्या होने पर भी आप मरोड़ फली के चूर्ण में शहद और चावल का पानी मिलाकर सेवन कर लें, इससे उल्टी की समस्या से तुरंत ही लाभ मिलता है। 5.दस्त होने पर आप मरोड़ फली के चूर्ण को देसी घी में भूनकर सेवन करें आपको इससे लाभ होगा।
You may also like
19 अप्रैल को चंद्र योग बनने से इन राशियों को होगा लाभ
साप्ताहिक राशिफल : 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मिथुन राशि वाले जानें अपना राशिफल
मात्र 3 दिन में इस चीज के 3 पत्ते सफेद बालों को जड़ से कर देंगे काला
बजट 2025: गंभीर बीमारियों की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती
बहराइच में नवविवाहित जोड़े की रहस्यमय मौत का खुलासा