Bollywood Stars : फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स (Bollywood Stars) है जो अपनी शादी-शुदा जिन्दगी जी रहे है। वहीं कुछ अपने रिलेशन को लेकर भी सुर्खियाँ पाते है। वहीं कुछ स्टार्स ऐसे है जो अपने तलाक को लेकर भी चर्चा में रहते है। लेकिन ऐसे कुछ स्टार्स भी है जो अभी तक कुंवारे बैठे है। इसमें ना सिर्फ एक्टर्स हैं बल्कि एक्ट्रेस भी शामिल है। आज हम आपको उन्हीं बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) के बारे में बताने जा रहे है जो आज भी बिना शादी किए बैठे है।
1. सलमान खानबॉलीवुड स्टार (Bollywood Stars) सलमान खान इंडस्ट्री के मोस्ट बेचलर एक्टर में से एक है। 58 साल की उम्र होने के बाद भी अभी तक सलमान ने शादी नहीं कि है। बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान के अफेयर्स काफी हुए है लेकिन अभी तक वह शादी के बंधन में नहीं बंधे है। शादी तक उनकी बात कई बार चली लेकिन वह शादी नहीं कर पाए है।
2. सुष्मिता सेनबॉलीवुड (Bollywood Stars) एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी आज तक कुंवारी है। सुष्मिता सेन के अफेयर्स काफी हुए है। सुष्मिता के अफेयर कि बात करें तो अभी उनका अफेयर रोहमन से चल रहा है। हालाँकि अभी तक सुष्मिता कि शादी कि कोई खबर नहीं सुनने को मिली है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
3. अक्षय खन्ना
दिवगंत एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना भी अभी तक कुंवारे है। अक्षय ने अब कभी भी शादी ना करने कि ठानी है। लेकिन फैन्स को फिर भी कयास है कि वह शादी के लिए अपना मन फिर बदलेंगे। बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) अक्षय फिलहाल शानदार फ़िल्में कर रहे हैं और अपने फैन्स का मनोरंजन कर रहे है।
4. अमीषा पटेलबॉलीवुड स्टार (Bollywood Stars) अमीषा पटेल को कईं फिल्मों में देखा जा चुका है। उनकी पिछली फिल्म ग़दर 2 ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया था। उनका अफेयर कई स्टार्स से हुआ है। लेकिन अब अमीषा पटेल शादी कब करेगी ये देखना होगा।
5. उदय चोपड़ाबॉलीवुड एक्टर (Bollywood Stars) उदय चोपड़ा ने भी अभी तक शादी नहीं कि है। वह बगैर शादी के अपना जीवन बिताना चाहते है। उनका अफेयर नरगिस फाकरी जैसी एक्ट्रेस से हुआ है। उदय फिल्मों से दूर है। उन्हें धूम, मोहब्बतें जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
You may also like
Weather update: राजस्थान में तापमान 48 डिग्री के पार, बारिश आंधी का अलर्ट भी जारी, 25 मई से शुरू होगा नौतपा
Assam shines at Cannes 2025:माँ-बेटी उर्मिमाला-स्निग्धा बोरुआ का बरगद प्रेरित, बांस-पंखों वाला गाउन
IPL 2025: आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, दो सगे भाइयों के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
स्कूल में दाख़िला और वो ख़्वाब: दिल्ली में एक रोहिंग्या बच्ची की कहानी
जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने पर तख्तापलट की आशंका, जेल में बंद इमरान खान ने कसा तंज