मुजफ्फरनगर। बैट्री बदलने को लेकर हुई कहासुनी में मारपीट होने पर पीड़ित दुकानदारों ने आज आर्य समाज रोड पर मार्किट बंद कर एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन किया और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आर्य समाज रोड स्थित दुकानदार मौहम्मद अकद्दस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिवस पर एक युवक अपनी बाइक की बैट्री बदलने के लिए आया था, उसके कहे अनुसार बाइक में अमरोन की बैट्री डाल दी थी, लेकिन पैसों को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर बाइक वाले ने उसके साथ मारपीट की।
पीड़ित ने बताया कि हमलावर युवक हत्यारोपी है और अभी जेल से छुटकर आया है और उसे भी हत्या की धमकी देकर गया। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित दुकानदारों ने आर्य समाज रोड की मार्किट को बंद कर एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
You may also like
Money Matter: चीन हमें झव्वा भर-भर के माल बेच रहा है, हम 2013-14 के लेवल से भी कम एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं उसे!
6 प्रकार की आय जो पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं! आप भी उठा सकते हैं इन छूटों का फायदा
कलियुग के बारे में गीता में क्या लिखा है? भीषण अम्ल वर्षा के बाद अंत की ओर बढ़ेगी धरती
शरीर में बढ़े मोटापे को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में करें इस बैंगनी फल का सेवन, आपकी त्वचा हमेशा रहेगी जवां
रावण की नगरी से आया दूल्हा और बना बिहार का दामाद, अब समंदर पार ले जाएगा दुल्हनिया को