मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट में स्थित आरोग्य मंदिर वैदिक चिकित्सा के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर गुरुवार को निशुल्क में लोगों का इलाज किया जाता है। यहां पर गंभीर से गंभीर दवाएं सिर्फ नस दबाकर ठीक कर दिया जाता है। दूसरों राज्यों से भी लोग यहां आकर बीमारियों का इलाज कराते हैं।
इन बीमारियों का इलाजयहां पर अस्थमा, कब्ज, मधुमेह, कोलाइटिस, अल्सर, एसिड रिफ्लक्स, रक्तचाप, गठिया, एक्जिमा, थायरॉयड, मोटापा और एलर्जी जैसी बीमारियों का इलाज किया जाता है। इसके अलावा तनाव, अनिद्रा, उच्च रक्तचाप, घबराहट, जोड़ों के दर्द और त्वचा रोगों का भी मुफ्त में इलाज होता है। इसकी स्थापना विपिन कुमार पाठक ने की थी। उनका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ बनाना था।
इस तरह करते हैं ठीकविपिन कुमार पाठक का कहना है कि यहां पर बिना दवा के ही असाध्य रोगों का इलाज किया जाता है। अक्सर लोग खानपान और प्रदूषित वातावरण के कारण बीमार पड़ते हैं जिसका असर हमारे पाचन तंत्र पर पड़ता है। जिसके कारण लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए न्यूरोथेरेपी के माध्यम से सबसे पहले लोगों के पाचन तंत्र को सही किया जाता है। पाचन तंत्र के सही होते ही वह सही तरीके से काम कर सकता है। इसी तरह से आधी बीमारी ठीक हो जाती है और शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।
You may also like
Delhi-Ambala Rail Project : अब सफर होगा तेज़ और आसान! दिल्ली-अंबाला और अंबाला-जालंधर के बीच बिछ रही नई लाइनें
हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट से मिली बड़ी जीत! रोहतक की ज़मीन अधिग्रहण पर आया चौंकाने वाला फैसला
सीईए ने वित्त वर्ष 2024-25 में 7.5 गीगावाट की 6 हाइड्रो-पंप स्टोरेज परियोजनाओं पर सहमति जताई
जय जयकार से गूंजा विंध्यधाम, चैत्र नवरात्र पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब
'संविधान शिल्पी' के प्रति युवाओं के मन में और अलख जगाएगी योगी सरकार