IAS Interview Question Answers : भारतीय प्रशासनिक सेवा (INDIAN ADMINISTRATION SERVICES) के एग्जाम में कई बार बड़े ट्रिकी या अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद के कठिन सवाल पूछे जाते है. एक ऐसा ही सवाल है’रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते है’. अक्सर यह सवाल सुनकर परीक्षार्थियों के दिमाग घूम जाता है. आज हम आपको इस सवाल का एक नहीं कई तरह से दिया जाने वाला जवाब बताने वाले है.
रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते है?
- हम सभी लोग बचपन से जहां से यात्रा के लिए रेल गाड़ी पकड़ते है,उसे सामान्य बोलचाल में रेलवे स्टेशन ही कहते आये है.कोई पूछता है कि कहां जा रहे हो तो,कह देते है कि रेलवे स्टेशन जा रहे है. हो सकता है पुरानी पीढ़ी के लोग रेलवे स्टेशन का हिंदी नाम जानते हों लेकिन आजकल के अंग्रेजी पढने वाले बच्चे तो पक्का ही नहीं बता पाएंगे कि रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते है?
- वैसे आज भले ही भारत में सिंगल मैनेजमेंट वाला दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क हो लेकिन वास्तविकता यही है कि रेलवे गाड़ी, रेलवे स्टेशन, रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पश्चिमी देशों की देन है. हालांकि भारत दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है,लेकिन इसे एकल प्रबंधन के तहत दुनिया में सबसे बड़ा होने का गौरव प्राप्त है.
- यह 1.6 मिलियन से अधिक कर्मचारियों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा वाणिज्यिक नियोक्ता भी है.पश्चिमी देशों की खोज होने के कारण उसके परिचालन से जुड़े तंत्र नाम अंग्रेजी में हैं.
रेलवे स्टेशन को हिंदी में इन नामों से जाना जाता है भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के क्वेश्चन पेपर बनाने वाले एक्सपर्ट भी जानते है कि, रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते है? यह कठिन सवाल हो सकता है.इसलिए यह सवाल पूछा जाता है.अब हम आपको बतातें है कि रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते है? इसका जवाब ये हो सकता है-
1.लौह पथ गामिनी आवक-जावक स्थल 2.लौह पथ गामिनी विश्राम बिंदु 3.लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल 4.लौह पथ गामिनी विश्राम केंद्र
हालांकि आप भी इससे मिलता जुलता जवाब ढूंढ सकते है,बशर्ते उसका आशय रेलवे स्टेशन ही हो.
You may also like
Federal Judge Orders Return of Man Mistakenly Deported to El Salvador
अजवाइन का पानी पीने से शरीर में होता है यह बदलाव एक बार जरूर पढ़ें
घर में हनुमानजी की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो पहले इन बातों को जान लीजिए नहीं तो...2 मिनट के इस वीडियो में देखें और जानें सबकुछ
छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के चलते बुजुर्ग महिला की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
IPL 2025: Lucknow Super Giants Edge Past Mumbai Indians in a Thriller by 12 Runs