हेल्थ कार्नर :- आज कल मच्छरों से हर कोई परेशान रहता है और इससे होने वाली बीमारियां का भी डर बना रहता है। और ऐसे में बाजार से लोग कई तरह के मच्छर मार यंत्र का दवाइयां खरीदते हैं। पर फिर भी आपको मच्छरों से छुटकारा नहीं मिलता है। लेकिन दोस्तों आज मैं आपको जो उपाय बताने जा रही हूं। उससे मच्छर तो मरेंगे ही, साथ ही बाहर के भी मच्छर अंदर नहीं आएंगे। और आप चैन से सो पाएंगे।
इस नुस्खे को बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत-
1 इसके लिए आपको सबसे पहले एक दीपक की जरूरत होगी। दो से तीन कपूर लेकर उसे बारीक पीसकर दीए में डाल दें। आपको इसमें मेंथोल क्रिस्टल( बाजार में आप को बड़े ही आसानी से मिल जाएगी) भी बराबर मात्रा में डालना है। अब आपको इसमें एक चीज और मिलाना है और वह नीम का तेल है। आप सभी को मिलाकर थोड़ी देर के लिए ऐसेे ही छोड़ दें।
2) अब आपको को दिए को जलाकर किसी ऐसी जगह पर रख देना है। जहां पर हवा ना लगे। दोस्तों अगर आपको नींद के तेल की वजह से बदबू लगे। तो उसमें थोड़ा सा नारियल या बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। मालिश तेल की स्मेल से आपके घर के मच्छर भाग जाएंगे और बाहर से भी कोई मच्छर अंदर नहीं आ पाएंगे।
You may also like
राजस्थान: स्कूल बिल्डिंग गिरने से मारे गए बच्चों के अंतिम संस्कार में क्या टायरों का इस्तेमाल हुआ? हादसे के बारे में अब तक क्या पता चला है
Chhindwara News: उफनती नदी में बहने लगी बैलगाड़ी, किसान ने जान पर खेलकर बचाए बैल; छिंदवाड़ा में साहस की मिसाल
'खुशी की बात', फडणवीस ने कहा- राज की मातोश्री यात्रा में कुछ भी राजनीतिक नहीं, उद्धव को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बाइक सवार व्यापारी को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
सुभासपा पूरे प्रदेश में पंचायती त्रिस्तरीय चुनाव संगठन के बल पर लड़ेगी: अरविंद राजभर