Bihar News: बिहार के भागलपुर से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इलाके में कब्र से शवों के गायब होने की घटना सामने आई है. ये घटना कहलगांव अनुमंडल के सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफरनगर की है. यहां नदियामा गांव के कब्रगाह से रात के अंधेरे में तस्कर दफनाए गए शवों के सिर काटकर फरार हो जा रहे हैं. कुछ लाशें पूरे शरीर के साथ गायब हैं तो तस्कर कुछ शवों के सिर्फ सिर काटकर ले गए.
बताया जा रहा है कि कब्रगाह में दफनाए गए और चोरी हुए नरकंकाल में ज्यादातर की मौत वज्रपात की वजह से हुई थी. उस इलाके में पिछले पांच सालों से दफनाए गए शवों की कब्र से चोरी हो रही है. ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद इसे लेकर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
ग्रामीणों का क्या है आरोप?
ग्रामीण का कहना है कि इस तरह की हर घटना के बाद स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की जाती रही है लेकिन आज तक इस अमानवीय वारदात के पीछे छिपे अपराधियों और हड्डी के तस्करों को दबोचा नहीं जा सका है.
ग्रामीणों ने बताया कि सन्हौला प्रखंड के पंचायत फाजिलपुर सकरामा का असरफनगर- नदियामा का यह वर्षों पुराना कब्रिस्तान है. तीन से चार गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां शवों को दफनाने आते हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि रविवार-सोमवार की रात जिस महिला के कब्र की खुदाई के बाद सिर को काटकर अज्ञात लोग लेकर भागे, वह मो. बदरूजम्मा की अम्मी का कब्र है. साढ़े पांच माह पहले बदरू ने अपनी अम्मी को दफनाया था. तस्कर पिछले पांच वर्षों के दौरान कब्र खोदकर मो. मुख्तार की सास, मोहिद की पत्नी, मो. मोहिद, आशिक अली की पत्नी के सिर को काटकर फरार हुए.
बीते सोमवार को इस घटना के विरोध में गांव के लोगों ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने गुस्से का इजहार किया था. वहीं, इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई न किए जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
You may also like
Vrat Kohli Retirement : BCCI ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए बिल्कुल भी नहीं कहा ! जानें पूरी खबर...
JAC Class 10, 12 Result 2025: झारखंड बोर्ड परिणाम जल्द ही jacresults.com पर जारी
India-Pak ceasefire: If Pakistan continues to escalate...
बिहार : राष्ट्रसेवा में शहीद मोहम्मद इम्तियाज हुए सुपुर्द-ए-खाक, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
पीएम मोदी बोले, 'भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा'